अलग-अलग सड़क हादसों में एक महिला की मौत, दो घायल

बाराबंकी। जिले के दो थानों में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में एक महिला की मौत हो गई। तो वही दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उनके परिजनों ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पहला हादसा थाना टिकैतनगर के ग्राम अजईमऊ निवासी 55 वर्षीय किशोरी पत्नी स्वर्गीय राम नारायण शुक्रवार शाम 5 बजे अपने पुत्र रामदास के साथ मोटरसाइकिल से में के हमीन नगर जा रही थी। रास्ते में थाना सफदरगंज के कल्याणी नदी के पास पहुंचने पर एक अज्ञात वाहन सवार मां बेटे को ठोकर मार कर भाग गया।

राहगीरों की सूचना पर पहुंचे परिजन घायलों को उपचार के लिए लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां किशोरी की उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं हादसे में रामदास को मामूली खरोचें आई। इसके बाद परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दूसरा हादसा शनिवार सुबह 8 बजे ग्राम समरांवा निवासी 55 वर्षीय राममिलन मोर्य पुत्र अयोध्या प्रसाद के साथ हुआ।

जानकारी के मुताबिक राममिलन किसी काम से हैदरगढ़ मंडी जा रहे थे। रास्ते में कैसरगंज के पास पहुंचने पर सड़क पार करते समय एक तेज रफ़्तार चार पहिया वाहन उन्हें ठोकर मार कर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंचे पर जनों ने घायल को नजदीकी सीएचसी कोठी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देखने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यहां चिकित्सकों ने बताया कि युवक का दाहिना पैर फैक्चर हो गया है।

Related Articles

Back to top button