नमामि गंगे योजना में खुदे रास्ते में फंसी फायर ब्रिगेड की गाड़ी, दो मकान जले

हमीरपुर : बिवांर थानाक्षेत्र के मवईजार में अज्ञात कारणों के चलते दो घरों में आग लग गई। जिससे घर गृहस्थी का लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड नमामि गंगा योजना के तहत खोदी गई रास्तों में फंस गई। बड़ी मुश्किल से निकालने के बाद मौके पर पहुंची तब जाकर आग काबू पाया जा सका।
मवईजार निवासी दिनेश यादव के घर में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई और देखते ही देखते आग बेकाबू हो गई। आग बुझाने के लिए ग्रामीण एकत्र हुए। लेकिन आग की लपटो ने पड़ोसी सिद्धकरण खंगार के मकान को भी चपेट में ले लिया। जिससे दोनों मकान धू धूकर जलने लगे। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी नमामि गंगे योजना के लिए पाइप डालने के लिए खोदी गई रास्तों में फंस गई। जिसे निकालने के लिए कड़ी मशक्कत की गई। वही तब तक सबमर्सिबल आदि चलकर आग पर काबू पाया गया। कड़ी मशक्कत के बाद में निकली फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचकर पूरी तरह से आग को बुझाया।प्रधान कामता प्रसाद ने बताया कि इस घटना में दोनों का करीब एक एक लाख का नुकसान का अनुमान है।

Related Articles

Back to top button