विकास खंड सोहाव में पीआरआई व एसएचजी के कन्वर्जेंस के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ शुभारम्भ

बलिया। विकास खंड सोहांव में उत्तर प्रदेश सरकार के पंचायती राज विभाग द्वारा राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत पीआरआई व एसएचजी के कन्वर्जेंस के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारम्भ सोमवार को हुआ। जिमसें ग्राम प्रधान व समूह की सदस्यों को ग्राम विकास की नीतियों से अवगत कराया गया।
प्रशिक्षण का शुभारम्भ एडीओ पंचायत देवानंद गिरी ने किया। कार्यक्रम में प्रशिक्षिका नंदिनी सिंह ने गांव के विकास तथा समूहों के उत्थान में नीतिगत तरीके से कार्य करने की जानकारी दी। उन्होंने ग्राम सभा के विकास के लिए नियमित बैठक करने, ग्राम पंचायत का गठन करने, स्थाई समितियां स्थापित करने, जीपीडीएपी कार्ययोजना तैयार करने पर जानकारी दी। साथ ही थीम पर कार्य कैसे करें इसकी विस्तृत चर्चा किया। वहीं प्रशिक्षक अभिषेक राय ने एसएचजी व पंचायती राज के सहयोग से गांव का विकास कैसे करें। सचिवालय के गठन करने, समूह का विकास के साथ व सामाजिक सुरक्षा के सरकार की योजनाओं पर विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर विनोद जायसवाल, एडीओ आईसीपी रणजीत सिंह, ग्राम प्रधान इमतियाज अहमद, नारायण राजभर, जयप्रकाश यादव, एसएचजी प्रवीण राय, दुर्गावती देवी आदि लोग मौजूद रहे।
……………….

Related Articles

Back to top button