हमीरपुर : शुक्रवार को राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में दो दिवसीय स्काउट रैली का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष कुलदीप निषाद, जिला मुख्य आयुक्त एवं जिला विद्यालय निरीक्षक केके ओझा ने टीमों के मार्च पास्ट की सलामी ली। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष कुलदीप निषाद ने कहा कि स्काउट के माध्यम से बच्चे सेवा संस्कार एवं देश प्रेम की भावना सीखते हैं। इस मौके पर विभिन्न स्कूलों से आए स्काउट और गाइड के छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा की नौ एवं माध्यमिक शिक्षा की 23 तथा डिग्री कालेज की दो टीमों ने प्रतिभागिता की। रैली के पहले दिन मार्च पास्ट, बेस्ट कैडेट, अनुमान लगाना, नक्षत्र ज्ञान, वर्दी मार्च पास्ट, सेल्यूट ड्रिल सहायक से क्रियाकलाप एवं कैम्प फायर प्रतियोगिताएं कराई गईं। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में स्काउट ट्रेनर अकबर अली, रामकरण सिंह, अरुण कुमार, किरण देवी, संगीता, रीतू सिंह, नेहा सिंह, किरन, प्रेरणा सिंह, नेहा शामिल रहीं। इस अवसर पर रैली संयोजक राजेंद्र कुमार प्रधानाचार्य कुरारा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। रैली में विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 150 गाइड एवं 300 स्काउट रोवर रेंजर बच्चों शामिल हो रहे हैं।