दो दिवसीय रामलीला का समापन, धनुष भंग के बाद हुआ सीता स्वयंवर

हमीरपुर : दो दिवसीय रामलीला के समापन अवसर पर आयोजित धनुष भंग की लीला में उपस्थित दर्शक जहां जनक विलाप सुनकर भावुक हो उठे। वहीं जैसे ही प्रभु श्री राम के रूप में सजे कलाकार सुमित शुक्ला के द्वारा धनुष भंग किया गया। वैसे ही पूरा पंडाल जयश्रीराम के उद्घोष से गूंज गया।
मुख्यालय के रमेड़ी मोहल्ला में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दो दिवसीय रामलीला का आयोजन किया गया। जिसके दूसरे दिन शनिवार की रात धनुषभंग की लीला हुआ। इस लीला का शुभारंभ भाजपा नेता व जिला पंचायत सदस्य दुष्यंत सिंह ने प्रभु श्री राम की झांकी की आरती कर किया। जिसके बाद लीला शुरू हुई। राम व लक्ष्मण ने भजन संध्या का गायन किया और रात में जनक विलाप का मंचन हुआ। इस दौरान हास्य कलाकार के द्वारा लोगों को लोटपोट किया गया। देररात धनुष भंग की लीला हुई और लोगों ने राम सीता की भव्य झांकी पर पुष्पवर्षा कर आरती की। धनुष भंग के बाद परशुराम लक्ष्मण संवाद शुरू हुआ। झलोखर के पं.सर्वेश द्विवेदी परशुराम के रूप में मंच में नजर आए। वहीं सुरेश बाबू त्रिपाठी ने लक्ष्मण की भूमिका निभाई। रविवार की सुबह इस लीला का समापन हुआ।

Related Articles

Back to top button