दो दिवसीय बुंदेलखंड गौरव महोत्सव का समापन, लेजर शो व आतिशबाजी बनीं आकर्षण

हमीरपुर : मंगलवार की रात दो दिवसीय बुंदेलखंड गौरव महोत्सव का समापन जबरदस्त आतिशबाजी के साथ हो गया। वहीं कार्यक्रम में रूह बैंड के मशहूर सिंगर श्रेय नौटियाल ने अपने गीतों से लोगों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। देररात हुई आतिशबाजी से पूरा शहर गूंज उठा और आसमान की छटा रंगीन नजर आई।
दो दिवसीय बुंदेलखंड महोत्सव की दूसरी शाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों से शुरू हुई। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कुरारा की छात्राओं ने शानदार प्रस्तुति देकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं बाहर से आए कलाकारों ने रामलीला की भव्य झांकी प्रस्तुत कर जमकर तालियां बटोरीं। लोकनृत्य कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया। इसके बाद रूह बैंड ने अपनी जबरदस्त प्रस्तुति देकर लोगों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। सिंगर श्रेय नौटियाल जैसे ही मंच पर आए तो लोगों ने मोबाइल की टार्च जलाकर उनका स्वागत किया। जिसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर प्रस्तुति दीं। उन्होंने जैसे ही जय हो गीत गाया वैसे ही पूरा परेड मैदान में बैठे लोग झूम उठे। यूपी वाला ठुमका लगाओ कि हीरो जैसे नाच के दिखाओ गीत पर युवक और युवतियां कुर्सियों के ऊपर चढ़कर नाचने लगे और पूरा मैदान लोगों के शोर से गूंज उठा। इसके बाद सवा नौ बजे से शानदार आतिशबाजी और लेजर शो का प्रदर्शन किया। करीब 15 मिनट तक चली जबरदस्त आतिशबाजी से पूरा शहर रोशन हो गया और पटाखों के शोर से गूंज उठा। लोगों ने इस नजारे को अपने मोबाइलों में कैद किया। इसके साथ ही इस महोत्सव का समापन हो गया। कार्यक्रम के अंत में एडीएम न्यायिक डा.नागेंद्रनाथ ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर डीएम राहुल पांडेय, एसपी डा.दीक्षा शर्मा, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, एडीएम वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार मिश्रा, डीएसओ ब्रजेश कुमार शुक्ला, डीआइओएस केके ओझा, बीएसए आलोक सिंह, डीपीओ राजीव सिंह मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button