सुकराला माता मंदिर जा रहे युवकों की दो बाइक को ट्रक ने मारी टक्कर, दो की मौत दो घायल

उधमपुर। जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गुडार इलाके में मंगलवार सुबह सुकराला माता मंदिर की तरफ जा रही दो बाइक को तेज रफ्तार में ट्रक ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी बाइक पर बैठे अन्य दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को तुरंत उपचार के लिए जीएमसी उधमपुर पहुंचाया, जहां हालत में सुधार नहीं होने पर एक युवक को जीएमसी उधमपुर रेफर कर दिया। पुलिस ने ट्रक चालक को पकड़ कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतकों की पहचान शुभम पुत्र शाम लाल निवासी नीली नाला और राहुल सिंह पुत्र रसाल सिंह निवासी बड़ोला के रूप में हुई है।

जानकारी अनुसार मंगलवार सुबह करीब छह बजे पहले नवरात्र पर सुकराला माता मंदिर में माता के दर्शनों को बाइक नंबर जेके14जी-9428 और जेके14जे-5462 पर सवार होकर निकले। जब दोनों बाइक गुडार इलाके में पहुंची तो अचानक सामने से घाटी की तरफ जा रहा ट्रक नंबर जेके05एफ-7550 आ गया और दोनों बाइक को टक्कर मारने के बाद ट्रक मौके से फरार हो गया।

जब लोगों ने दुर्घटना होती देखी तो तुरंत रौन दोमेल पुलिस चौकी की टीम को इसकी सूचना दे दी और फरार हुए ट्रक का नंबर भी बता दिया। रौन दोमेल पुलिस चौकी की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची और चारों युवकों के गंभीर हालत में जीएमसी ऊधमपुर पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने दो को मृत लाया घोषित कर दिया।

जबकि अजय पुत्र चेत राम और सुनील कुमार पुत्र तारा चंद का उपचार शुरू कर दिया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत में सुधार नहीं होने पर अजय को जीएमसी जम्मू रेफर कर दिया, जबकि सुनील का उपचार ऊधमपुर में चल रहा है। रौन दोमेल पुलिस की टीम ने कुछ दूरी पर जाकर ट्रक को भी पकड़ लिया है और चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

सुबह करीब दस बजे दोनों युवकों के शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिवार हवाले कर दिया है। दोनों युवकों के परिजन दुघर्टना से सदमें में है और किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि कुछ घंटे पहले जो हंसते खेलते घरों से निकले थे आज वह इस दुनिया में नहीं है। जीएमसी में पहुंचे परिवार के सदस्यों के भी आंसु थमने का नाम नहीं ले रहे थे।

Related Articles

Back to top button