दो अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बलिया। शनिवार को बांसडीहरोड पुलिस ने मुखबिर से प्राप्त सूचना पर अभियुक्त कमलेश वर्मा पुत्र स्व रामप्रवेश वर्मा व योगेश वर्मा पुत्र स्व रामप्रवेश वर्मा निवासीगण पीपरपाती थाना बांसडीहरोड बलिया को 24 घण्टे के अंदर उनके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा।
बता दें कि पीपरपाती निवासी नीरज कुमार चतुर्वेदी ने पुलिस को दिए अपनी तहरीर में लिखा है कि मैं दस वर्ष पूर्व अपने ही गांव के स्वर्णकार कमलेश कुमार वर्मा पुत्र स्व. रामप्रवेश वर्मा के यहां अपनी पत्नी का जेवर 13.5 ग्राम सोना रखकर 23 हजार रूपया लिया था। जब मैं समर्थ हो गया तो स्वर्णकार कमलेश वर्मा द्वारा मेरा जेवर वापस दिया गया। जिस पर कमलेश वर्मा ने 37 हजार रूपए पर सुलहनामा इकरार किया गया था। लेकिन मुझे पैसा नहीं दिया। मैने कई बार पैसा मांगा लेकिन वे इंकार करता रहा। इसी बीच दो फरवरी को दोपहर करीब ढाई बजे मेरी पुत्री आराध्या चतुर्वेदी ट्वीशन पढ़कर घर आ रही थी। स्वर्णकार कमलेश वर्मा व योगेन्द्र वर्मा पुत्रगण स्व. रामप्रवेश वर्मा व उनकी पत्नियां मेरी पुत्री को मारपीट कर बेहोश कर दिया। जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कर प्रकरण की जांच में जुट गयी हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में उनि मुन्नालाल यादव, हेका दिनेश कुमार यादव थाना थाना बांसडीहरोड बलिया, हेका विजय कुमार थाना थाना बांसडीहरोड बलिया, का राहुल यादव थाना बांसडीहरोड बलिया आदि रहे।
……………..

Related Articles

Back to top button