बिजली बिल कम कराने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार

  • चार व्यापारियों से की 4 लाख 74 हजार रूपये की धोखाधड़ी

बाराबंकी। सर्विलांस व थाना जैदपुर पुलिस टीम ने बिजली बिल कम कराने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास पुलिस ने लैपटाप व फर्जी बिजली बिल की रसीदें बरामद की है। जिसके संबंध में गुरुवार को शहर की पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉक्टर अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि बता दें कि पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण लगाने के लिए पेशेवर अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में गुरुवार को क्षेत्राधिकारी सदर सुमित त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में जैदपुर पुलिस ने मैनुअल इंटेलीजेन्स व डिजिटल डेटा के आधार पर दो अभियुक्तों महेश कुमार पुत्र विक्रम निवासी मेडुवा व मो0 असलम पुत्र इमाम अली निवासी ग्राम राजपुर थाना रामसनेहीघाट को सफदरगंज चौराहे के पास गीता रेस्टोरेंट के सामने गिरफ्तार कर लिया। यहां पुलिस ने आरोपियों के पास एक लैपटाप व फर्जी बिजली बिल की रसीदें बरामद की है। पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया की उनके द्वारा लूम चलाने वाले व्यापारियों को टारगेट किया जाता है। उनसे बिजली बिल कम कराने के नाम पर फर्जी बिल तैयार कर धोखाधड़ी की जाती है। आरोपी विभाग के कर्मियों से सांठगाठ कर कूटरचित बिजली बिल की रसीदें देकर अब तक चार व्यापारियों के साथ 4 लाख 74 हजार रूपये की धोखाधड़ी की है।

Related Articles

Back to top button