नकदी समेत लाखों रुपया का सामान जलकर राख
सुखपुरा के दुर्गीपुर गांव का है मामला
बलिया। सुखपुरा थाना क्षेत्र के दुर्गीपुर गांव में मंगलवार की दोपहर आग लगने से 26 परिवारों की 35 झोपड़ियां जलकर राख हो गई। इसके अलावा घर में रखा लाखों रुपए के समान जलकर राख हो गए। वहीं एक भैस भी गम्भीर रूप से झूलस गई। ग्रामीणों व अग्निशमन के दमकल के घण्टों प्रयास के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका।
बताया जा है है कि दोपहर करीब एक बजे अचानक राजेश पासवान के झोपड़ी से अचानक आग की लपटे उठने लगी। अभी लोग कुछ समझ पाते कि आग ने विकराल रूप धारण कर बगल के रामचंद्र राजभर, रामदुलार, मनसा राजभर,राजेश पासवान, मोतीचंद राजभर,शंभू राजभर, स्वामीनाथ गोंड, शिवदेनी राजभर, रामधनी राजभर,जितेंद्र राजभर,चन्द्रमा राजभर, शुभनारायण राजभर, कमलेश, लालचंद, मुनेश्वर, छठठू, रामनाथ, मुन्ना, राधेश्याम, अंजनी, मुन्नी नाथ, कन्हैया, विरेन्द्र गोड़, अंगद राजभर, काला गोड़, शंभू राजभर के घरों तथा सभी की झोपड़ियो को अपने आगोश में ले लिया। इन परिवारों के घरों में रखा दस साइकिल, गेहूं, चावल, चौकी, बर्तन, कपड़ा, बिस्तर,नकद रुपया सहित लाखों रुपए के समान जलकर राख हो गए। आग से राजेश पासवान की भैस भी गम्भीर रूप से झूलस गयी। घटना के बाद सभी परिवार इस भीषण गर्मी में खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हैं। मौके पर पहुंचे समाजसेवी विश्राम सिंह ने सभी परिवारों को तत्काल तिरपाल व खाना के लिए सहित अन्य आवश्यक सामान दिया।