टीवी कलाकार कविता चौधरी के अस्थि अवशेष गंगा में विसर्जित

हरिद्वार  । उड़ान सीरियल से नाम कमाने वाली टीवी कलाकार कविता चौधरी के अस्थि अवशेष धार्मिक विधि विधान के साथ गंगा में विसर्जित किये गए।काफी समय से बीमार चल रही कविता चौधरी का हृदयाघात से शुक्रवार को निधन हो गया था। कविता चौधरी 67 साल की थी और करीब ढाई दशक पहले दूरदर्शन पर आने वाले उड़ान धारावाहिक से उन्होंने प्रसिद्धि हासिल की थी।रुड़की के रहने वाले उनके पारिवारिक मित्र सीए हेमंत अरोड़ा ने बताया कि दूरदर्शन चैनल पर करीब ढाई दशक पूर्व आने वाले उड़ान धारावाहिक की प्रमुख कलाकार कविता चौधरी का जन्म रुड़की सिविल लाइंस में अपने मामा बृजमोहन शाह के घर हुआ था। इसके बाद वह अपने परिवार के साथ अमृतसर में रहने लगी और फिर टीवी कलाकार के रूप में उन्होंने बड़ी पहचान हासिल की। उनकी बड़ी बहन कंचन चौधरी भट्टाचार्य आईपीएस अधिकारी थी और उत्तराखंड में डीजीपी रहीं थीं।उनके परिवार से भाई कपिल चौधरी, उनके सहायक अजय, चचेरे भाई संजीव, ममेरे भाई तरुण शाह और उनके पारिवारिक मित्र हेमन्त के अरोड़ा द्वारा हर की पैड़ी पर विधि विधान के साथ अस्थियों का विसर्जन किया गया।

Related Articles

Back to top button