टायर फटने सेे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर पलटी कार

हैदरगढ़ बाराबंकी। कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेस पर गुरूवार को कार का टायर फट जाने से कार सवार पंाच लोग घायल हो गए। घटना के उपरांत यूपीडा एम्बूलेंस मौके पर पहुंच गई और सभी घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शुकुलबाजार जनपद अमेठी में भर्ती कराया है। जानकारी के अनुसार थाना मिल्कीपुर जनपद अयोध्या के धर्मगीर बाजार निवासी अमन पुत्र कैलाश बीती रात लगभग 02 बजे कार पर सवार होकर दिल्ली से अपने घर धर्मगीर बाजार आ रहे थे। कार पर उपने साथ पारस नाथ पुत्र बद्री प्रसाद निवासी डीह पूरे बीरबल आस्तीकन थाना इनायत नगर व बबिता चैबे पत्नी सुचित कुमार व उनके दो बच्चे क्रमशः आराध्या व उत्कर्ष सवार थे। गुरूवार दोपहर उनकी कार पूर्वाचल एक्सप्रेसवे पर बरावां गांव के समीप पहुंची तभी कार के अगले दो टायर तेज धमाके के साथ एक-एक कर फट गए। टायर फटने के बाद गाड़ी असंतुलित हो गई और डिवाइडर से जा टकराई और घायल हो गए। सूचना मिलते ही यूपीडा के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और सभी घायलो को कार से निकाल कर एम्बूलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शुकुलबाजाऱ में भर्ती कराया। इस सम्बन्ध में समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक शुकुलबाजार से बात किया गया तो उनका कहना था सभी लोगो को मामूली चोटे आई है, प्राथमिक उपचार के उपरांत छुट्टी दे दी गई। वही कोतवाली प्रभारी अजय प्रकाश त्रिपाठी से बात किया गया तो उनका कहना था कि मामला मेरे संज्ञान मे नही है।

Related Articles

Back to top button