भाई की शादी के कार्ड बांटने गए बाइक सवार को ट्रक ने मारी टक्कर, कानपुर रेफर

हमीरपुर : बड़े भाई की शादी के कार्ड बांटकर गांव वापस लौट रहे बाइक सवार दो लोगों को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों लोग घायल हो गए। वहीं एक दूसरे हादसे में पैदल जा रही महिला को कार ने टक्कर मार दी। तीनों घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है। जहां से तीनों की हालत नाजुक देखते हुए कानपुर रेफर कर दिया गया है।
जनपद फतेहपुर के अमौली गांव निवासी सद्दीक (20) पुत्र मजीद अपने साथी ब्रजेंद्र (22) पुत्र रामू निवासी सैठी अमौली फतेहपुर के साथ अपने बड़े भाई राशिद की शादी के कार्ड बांटने के लिए मौदहा कस्बा गया हुआ था। शुक्रवार की रात दोनों लोग कार्ड बांटकर वापस अपने गांव लौट रहे थे। जैसे ही यह लोग कुंडौरा गांव के पास पहुंचे कि पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने इनको टक्कर मार दी। जिससे दोनों लोग घायल हो गए। दोनों घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। जहां से दोनों की हालत गंभीर देख कानपुर रेफर कर दिया गया। वहीं सदर कोतवाली के शीतलपुर गांव निवासी कमला (53) पत्नी रामविशाल पैदल जा रही थी। तभी तेज रफ्तार कार सवार ने कमला को टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गई। घायल महिला को जिला अस्पताल लाया गया। जहां से उसकी हालत नाजुक देखते हुए कानपुर रेफर कर दिया गया। वहीं कार को पुलिस ने अपने कब्जे में कर लिया है।

Related Articles

Back to top button