बलिया। रसड़ा कस्बा के भगत सिंह तिराहे पर जगह-जगह सड़क पर गढ्ढे होने व घने कोहरे के चलते आगे जा रहे टेलर में पीछे चल रहा ट्रक टक्करा कर क्षतिग्रस्त हो गया। संयोग अच्छा रहा कि ट्रक चालक व खलासी बाल-बाल बच गए।
बता दे कि रविवार की सुबह आठ बजे ट्रक व टेलर बलिया से रसड़ा आ रहा थे। जैसे ही वे रसड़ा के भगत सिंह तिराहे पर पहुँचे की गड्ढा होने के कारण एकाएक टेलर ने ब्रेक लगा दिया। जिससे पीछे चल रहा ट्रक टकरा गया। जिसके बाद ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। संयोग अच्छा रहा कि ट्रक चालक व खलासी बाल-बाल बच गए। बता दे की बलिया-लखनऊ राजधानी मार्ग काफी दिनों से क्षतिग्रस्त हो गया है। आलम यह है कि इस सड़क पर जगह-जगह गढ्ढे हो गए है। जिससे आए दिन घटना घटित होती रहती है। जबकि प्रशासन व जनप्रतिनिधि इसी रास्ते से आते जाते है। बावजूद उनका ध्यान इधर नहीं जा रहा है। कस्बा एवं क्षेत्र के लोगों ने जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकर्षित कराते हुए क्षतिग्रस्त मार्ग को अविलंब दुरुस्त करने की मांग की है।