बारात निकासी के दौरान ट्रक ने बच्ची को रौंदा, गुस्साए ग्रामीणों ने राठ-हमीरपुर हाईवे किया जाम

हमीरपुर : बारात की निकासी के दौरान तेज रफ्तार ट्रक आठ साल की बच्ची को रौंदते हुए निकल गया। इससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गईं। इस हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने राठ-हमीरपुर स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया। ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर अड़े हुए है। जाम की वजह से हाईवे पर लंबा जाम लग गया। मौके पर मौजूद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी ग्रामीणों को समझाने में लगे हुए है।
ललपुरा गांव निवासी विश्वनाथ के पुत्र उमेश की रविवार को शादी थी। सुबह बारात निकासी की तैयारी चल रही थी। बैंडबाजा बज रहा था। घर में हंसी-खुशी का माहौल था। इसी दौरान कुम्हऊपुर रोड से निकले तेज रफ्तार ट्रक ने ललपुरा गांव के चंद्रपाल उर्फ चंदू की आठ वर्षीय पुत्री कोमल को कुचल दिया, जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।

इस हादसे से गुस्साई भीड़ ने राठ-हमीरपुर मार्ग पर जाम लगा दिया। ग्रामीण मृतका कर परिजनों को मुआवजा और हाईवे पर स्पीड ब्रेकर बनवाएं जाने की मांग कर रहे हैं। जाम की वजह से स्टेट हाईवे पर लंबा जाम लग गया।

ललपुरा पुलिस ने ट्रक चालक को पकड़ लिया है।
घटना स्थल पर सीओ सदर  राजेश कमल और ललपुरा थानाध्यक्ष संगीता यादव मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम खुलवाने के प्रयास किये जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button