प्रशासन से मदद की आस लोग परेशान

बाराबंकी। एक तरफ बारिश तो बंद हो गई लेकिन बारिश के कारण हुए जलभराव से शहर व गांव के कई इलाके अभी भी जलमग्न है।
शहर के कुछ इलाकों में पानी का भराव कम हुआ है तो कई इलाके अभी भी जलमग्न नजर आ रहे है। शहर के अम्बेडकर छात्रावास के पीछे की कालोनियों में गंगा विहार , शिवाजी पुरम, ककरहिया, हनुमन्तनगर, विकास भवन के किनारे लछूनगर, आलापुर सहित कई जगहों पर जलभराव होने की स्थिति में वहां के निवासियों को वर्षा के पानी के साथ ही साथ ही बिजली की समस्याओं से रूबरू होना पड़ रहा है।हनुमन्तनगर नगर निवासी राम समुझ वर्मा, विकास वर्मा, आशुतोष सिंह व हरगोविंद सिंह ने बताया कि मोहल्ले में बारिस होने के कारण जलभराव हो गया। हम लोगों ने गांव से ट्रैक्टर मंगावे है तब जाकर जीवनयापन के लिये आवश्यक सामग्री की किसी तरह से व्यवस्था कर पाएं है। पूरे मोहल्ले में अत्यधिक जलभराव बना हुआ है। लोगों का मानना है कि सबसे बड़ी चुनौती विद्युत आपूर्ति की है। किसी तरह से इन्वर्टर के सहारे काम चल रहा था, लेकिन अब वह भी जावब दे गया है।

Related Articles

Back to top button