ग्रामीण घाघरा नदी के कटान से परेशान

महमूदाबाद-सीतापुर। तहसील महमूदाबाद के विकासखंड रामपुर मथुरा क्षेत्र की ग्राम पंचायत अखरी में ग्रामीण घाघरा नदी के कटान से परेशान है। इस ग्राम पंचायत के कटान से प्रभावित ग्रामीण किसान जो नदी से सटे हुए घर बनाकर निवास कर रहे है, उन सभी का कहना है कि इस वक्त हो रहे घाघरा नदी के कटान से खेतो की फसल डूब जायेगी, तेजी से हो रहा कटान गेहूं व सरसों की फसल लगी हुई है, बिदित हो कि खेतो तक कटान पहुंच रहा है, जिसके चलते फसले प्रभावित हो रही है,

ग्रामीणों का कहना है कि शासन व प्रशाशन को इस मामले पर ध्यान देना चाहिए। यदि अधिकारियों की नजरे यहां इनायत नही हुई तो फसलों का भारी नुकसान हो सकता है, वही ग्रामीणों ने यह भी बताया की जब बाढ़ आती हैं तो नेता, मंत्री और अधिकारी सब देखने आते है पर इस वक्त कोई ध्यान नही दे रहा है। पूरे वर्ष यहां के ग्रामीण परेशान रहते है जब बरसात व बैराज से छोड़े गए पानी से ग्रामीण बंधे पर अपनी झोपड़ी बनाकर जीवन यापन करते है,तब अधिकारी गण यहां आते हैं और आश्वासन देकर चले जाते है, सिर्फ कागजों पर खाना पूर्ति हो जाती है, ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि न तो अभी तक घर गिरने का मुआवजा मिला है और न बाढ़ राहत सम्बन्धी कोई सहायता ही प्राप्त हुई है।

सरकार द्वारा मिल रहे आवास भी हम ग्रामीणों को नही मिले है। ग्रामीणों का कहना है कि ज़मीनी स्तर के कोई भी काम इस ग्राम पंचायत में नही किये गए है, लाइट की भी व्यवस्था नही है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत के प्रधान द्वारा कहा जा रहा है कि घाघरा नदी के किनारे वाले मकान अखरी ग्राम में नही आते है, जबकि वोट मांगने यहां आते है। बिद्युत अभाव के कारण ग्रामीण अंधेरे में जीवन यापन करने को मजबूर है। बाढ़ के चलते न फसल समय से बो पाते हैं कई बार तो फसल बाढ़ व कटान के चलते पानी में बह जाती है और अब कटान के कारण किसान अपनी गेहूं की फसलों को कैसे बचाए।

अखरी ग्राम पंचायत के ग्रामीण, सुकई, जयप्रकाश, जुगुल किशोर, छोटेलाल, छोटेलाल पुत्र रामलखन, रामरानी, जय करन नाथ, पूर्व प्रधान देवराज तिवारी, अशोक कुमार आदि ने प्रशासन से कटान के मामले का संज्ञान लेकर कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button