निष्पक्ष प्रतिदिन/मलिहाबाद,लखनऊ
विकास खंड मलिहाबाद के रहीमाबाद में औरास मार्ग पर जलभराव होने से आवागमन प्रभावित हो रहा है। कई वर्षों से यह समस्या बनी है। लोगों की शिकायत के बाद भी जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं।
लोगों ने बताया की इस समस्या को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायतें की जा चुकी हैं लेकिन समस्या वैसे ही बरकरार है। रहीमाबाद औरास मार्ग पर राहगीरों का आवागमन ज्यादा है। कस्बे में ही टूटी सड़क पर अक्सर जलभराव रहता है और यह समस्या लगभग दस वर्ष पुरानी है।
सड़क पर जलभराव का कारण पानी निकासी का प्रबंध न होने के के चलते रहता है। लोगों को इस मार्ग से पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान से लेकर विधायक, सांसद तक इसकी शिकायत की लेकिन कोई भी जनप्रतिनिधि इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है। ग्रामीण अनिल कश्यप, नरेंद्र वर्मा, मोहम्मद हारुन ने जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारियों से यहां सड़क पर जलभराव की शिकायत कई बार की लेकिन समस्या आज भी जस की तस बनी हुई है जिससे लोगों में जिम्मेदारों के प्रति रोष व्याप्त है।