उत्तर दिनाजपुर । जिले के इस्लामपुर ब्लॉक का सुजाली ग्राम पंचायत इलाका एक बार फिर तृणमूल गुटीय संघर्ष से गरमा गया है। बुधवार को तृणमूल कांग्रेस के एक ग्राम पंचायत सदस्य के घर में आग लगा दी गई। आरोप है कि जिला परिषद में जीते तृणमूल प्रत्याशी के पति जाहिदुल के लोगों ने यह आग लगाई है। घटना से इलाके में दहशत है।
ग्राम पंचायत के अटलडांगी इलाके में तृणमूल के दो गुटों के बीच झड़प में 20 लोग घायल हो गए थे। जिसके पीछे अब्दुल और बदीर उर्फ बदीरुज्जमां का हाथ होने की बात सामने आई थी। जिसके बाद आज अटलडांगी गांव के गोलगछ इलाके में तृणमूल कांग्रेस के ग्राम पंचायत सदस्य बदीरुज्जमां के घर में आग लगा दी गई।
इधर, घटना में नाम सामने आने के बाद जाहिदुल ने कहा कि आरोप बेबुनियाद है। वह अपने ही घर में आग लगाकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे है। प्रशासन सभी मामलों पर नजर रख रही है।
बदीरुज्जमां के परिवार वालों का दावा है कि बदमाश घर पर आए थे और उन्हें ढूंढ रहे थे। जब बदीरुज्जमां नहीं मिला तो घर में आग लगाकर चले गए। बदमाशों के चले जाने पर स्थानीय निवासियों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया।