कैंडल जलाकर हाथरस घटना के मृतकों को दी श्रद्धांजलि, रखा 2 मिनट का मौन

चोपन। मंगलवार को हाथरस में आयोजित समागम में मची भगदड़ से सैकड़ों श्रद्धालुओं की हुई मौत पर वुधवार की सायं नगर के पत्रकार संघ/नर सेवा नारायण सेवा कार्यालय पर मृतकों की आत्मा के शांति के लिए एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। मृतकों की आत्मा की शांति के लिए कैंडल जलाकर 2 मिनट का मौन रख उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली ने हाथरस की घटना को देश की सबसे बड़ी और हृदय को झकझोर कर देने वाली घटना बताया है। उन्होंने कहा है कि इस घटना ने कई परिवारों से उनके सदस्यों को छीन लिया। जो कि बेहद दुखद है।

भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह ने हाथरस घटना पर अपना दुख व्यक्त करते हुए मृतकों की आत्मा की शांति और घायलों के स्वस्थ होने की कामना की वहीं नर सेवा नारायण सेवा के आयोजक मनोज चौबे ने भी हाथरस कांड पर अपना दुख व्यक्त किया है और मृत श्रद्धालुओं को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की हैं और कहा कि हाथरस की घटना ने हर किसी के दिल को झकझोर कर रख दिया हैं। उन्होंने कहा कि आगे ऐसी घटना न हो, इसके लिए सरकार को उचित प्रबंध करने होंगे ताकि भविष्य में फिर ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो सके| इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार सुनील तिवारी, दया सिंह, ज्ञानेंद्र पाठक, एडवोकेट अमित सिंह, राजेश अग्रहरी, घनश्याम चौधरी,रजनीश सिंह, अशोक सिंघल,सद्दाम कुरैशी,जितू सिंह,बिंदू पाण्डेय, राहुल सिंह, सलीम कुरैशी, रंजीत सिंह, रिजवान अहमद, आर्यन दूबे, विकास सिंह छोटकू,गोलू सोनकर आदि मौजूद रहे|

Related Articles

Back to top button