कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि।

महोली (सीतापुर) 14 फरवरी| पुलवामा हमले के 5 वर्ष पूरे हो गए हैं। जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए इस आतंकी हमले में सीआर पी एफ के कई जवान शहीद हो गए थे। ऐसे में आज नगर पंचायत महोली के पूर्व सैनिको के नेतृत्व में नगर के युवाओं ,व्यापारियों ,छात्रों व देशभक्ति नागरीको ने खंड विकास कार्यालय से शहीद जवान मनोज यादव के स्मारक स्थल ,कृषक इंटर कॉलेज महोली परिसर तक पैदल कैंडल मार्च निकालकर पुलवामा हमले में जान गंवाने वाले सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि दी।
बता दें कि वर्ष 2019 में 14 फरवरी को पुलवामा में आतंकवादियों ने विस्फोटक से भरी एक कार सीआर पी एफ के काफिले से टकरा दिया था जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे कश्मीर के पुलवामा के जैश- ए -मोहम्मद के फिदायीन आतंकी दस्ते ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी।इसके बाद भारत ने पी ओ के में सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया और जवानों के बलिदान का बदला लिया था।
पुलवामा हमले में अपना सर्वोच्च बलिदान करने वाले अमर शहीद बलिदानियों को नमन करते हुए पूर्व सैनिक विमल कश्यप ने कहा
“पुलवामा हमले में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि मां भारती के वीर सपूतों का बलिदान यह देश सदैव याद रखेगा”
वहीं पूर्व सैनिक गुरु प्रसाद शर्मा ने कहा कि
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों को कोर्ट कोर्ट नमन करते हुए श्रद्धांजलि,
देश की रक्षा व अखंडता के लिए अपनी जान निसार करने वाले वीर जवानों व उनके परिवारों के प्रति राष्ट्र सदैव ऋणी रहेगा।
पूर्व सैनिक बृजेश दीक्षित ने कहा कि
सर झुके बस उस शहादत में जो शहीद हुए हमारी हिफाजत मे।
पेशे से अधिवक्ता व पूर्व सभासद विकास दीक्षित ने कहा कि
पुलवामा हमले में शहीद हुए मां भारती के वीर सपूतों को उनके बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।मातृभूमि की सेवा एवं राष्ट्र गौरव की रक्षा करने वाले आप जैसे देश के वीर सपूत हम भारतवाशियो के हृदय में एक दिव्या ज्योति बनाकर युगों- युगों तक अमर रहेगी, यह माटी आपका बलिदान एवं सेवा के ऋण से कभी उऋण ना हो सकेगी।
वही पूर्व सैनिक ब्रजेश दीक्षित ने कहा आओ झुक कर सलाम करें उनको जिनके हिस्से में यह मुकाम आया हो।
खुश नसीब होते हैं वह लोग जिनका लहू देश के काम आता है।।
कैंडल मार्च के पश्चात पुलवामा हमले में शहीदों को नमन करते हुए पूर्व सैनिकों सैनिकों व नागरिकों द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित किया और दो मिनट में रखा गया। इस दौरान शोभित दीक्षित(फौजी )बृजेश दीक्षित, गुरु प्रसाद शर्मा, विमल कश्यप ,अमर सिंह यादव ऋषि त्रिवेदी( फौजी),अरविंद चौधरी (सभासद )विकास दीक्षित (एडवोकेट व पूर्व सभासद), सुनील कश्यप,अनुराग गोया,हिमांशु कश्यप, अनुज श्रीवास्तव, आशीष कटियार, दीपांशू कनौजिया ,वैभव त्रिवेदी, शुभम कश्यप,अनुज कश्यप,आशीष कश्यप,उत्तम सैनी,दुर्गेश कश्यप,मोहित कश्यप,सूरज कश्यप, दिवस कश्यप, सूरज शर्मा, अंकित शुक्ला, नीरज वर्मा आदि बहुत से नागरिक मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button