युवक के पिता की तहरीर पर बाप-बेटी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

बाप-बेटी को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ

20 फरवरी को लाज के सीढ़ी पर मिला युवक का लाश

गड़वार चौराहे पर ढाई घण्टे तक परिजनों व ग्रामीणों ने लगाया था जाम

बलिया। गड़वार कस्बा अंतर्गत एक लॉज के सीढ़ी पर 20 फरवरी को एक युवक का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई थी। मृतक की शिनाख्त गड़वार थाना क्षेत्र के बाराबान्ध निवासी सुमित कुमार यादव उर्फ राहुल 19 वर्ष पुत्र देवेंद्र यादव उर्फ मुन्ना के रूप में की गई थी। इस मामले में पुलिस ने मृतक के पिता के तहरीर पर प्रेमिका व उसके पिता के विरूद्ध नामजद हत्या का मुकदमा दर्ज किया। वहीं प्रेमिका व उसके पिता को घटना के दिन ही पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।


मृतक के पिता देवेन्द्र नाथ उर्फ मुन्ना यादव ने तहरीर में उल्लेख किया है कि मेरे पुत्र सुमित यादव उर्फ राहुल के मोबाइल पर 19 फरवरी 2024 की रात करीब 11:30 बजे किसी का फोन आया। जिसके बाद वह घर से निकल गया। उसके सारे मित्रों से पूछने के बाद कोई जानकारी नहीं प्राप्त हुई। तब मेरी बेटी स्नेहा यादव अपनी सहेली खुशी कुमारी गुप्ता जो मेरे लड़के का भी दोस्त थी। मेरी बेटी द्वारा खुशी कुमारी गुप्ता को दोपहर करीब 12:30 बजे फोन किया गया। खुशी द्वारा बताया गया कि उसके घर के पीछे गिरा हुआ है। मुझे संदेह है कि खुशी कुमारी गुप्ता और उसके पिता राजेश कुमार गुप्ता द्वारा मेरे बेटे कि हत्या की गई है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने बाप-बेटी के विरूद्ध धारा 302 के तहत नामजद मुकदमा दर्ज कर रात में ही बाप-बेटी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। घटना के बाद परिजन एवं ग्रामीणों ने बलिया-गड़वार मार्ग को करीब ढाई घण्टे तक जाम कर दिया था। परिजनों का आरोप था कि बिना शव को दिखाएं पुलिस पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उसे लाकर हम लोगों को दिखाया जाए। पुलिस ने वार्ता कर जाम समाप्त कराने का प्रयास किया। लेकिन जामकर्ता अपने जिद पर अड़े रहे। अंततः पुलिस ने हल्का बल का प्रयोग करते हुए पीड़ित परिवार को थाने ले गई और ग्रामीणों को बल का प्रयोग कर तीतर-बीतर किया। जिसके बाद जाम समाप्त हुआ था। इस बाबत गड़वार थानाध्यक्ष संजय शुक्ला ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर बाप-बेटी के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Back to top button