पेड़ लगाने से ही हमारे वायुमंडल में हो सकता है परिर्वतन: डॉ रामकृष्ण यादव

छितौना गांव के आयुष्मान हेल्थ बेनलेस सेंटर पर किया गया वृक्षारोपण

केराकत जौनपुर। क्षेत्र के छितौना गांव में स्थित आयुष्मान हेल्थ बेनलेस सेंटर पर बुधवार की दोपहर ग्राम प्रधान ममता यादव की देख रेख में सहायक विकास अधिकारी पंचायत डॉ रामकृष्ण यादव ने वृक्षारोपण करते हुए बताया कि केराकत क्षेत्र के हर गांवो में निरंतर अभियान चलाकर ग्राम प्रधान के माध्यम से पंचायत सहायक,आंगनवाड़ी व आशा समेत सभी से मिलकर उनसे पंचायत भवन,स्कूल,आंगनवाड़ी, सामुदायिक शौचालय व आरआरसी सेंटर पर वृक्षारोपण कराने के साथ ही गांव वालो से मिलकर हर एक एक दिन वृक्षारोपण करवाने के लिए संकल्पित कराया जाता है।उन्होंने कहा कि पेड़ो की कमी होने से हमारा वायुमंडल बहुत गर्म हो चुका है जिस कारण भीषण गर्मी पड़ रही है।जब तक हम लोग पेड़ नही लगाएंगे तब तक हमारे वायुमंडल में परिवर्तन नहीं होने वाले इसलिए हम लोग निरंतर प्रयासरत है कि अधिक से अधिक पेड़ लगाया जाय जिससे हमारा वातावरण हरा भरा होने के साथ ही साफ सुथरा हो सके।इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि फौजी सुबास यादव,सफाई कर्मी अध्यक्ष अजय सिंह,दिनेश कुमार,समर बहादुर सरोज,आकाश मार्या,सीएचओ साधना कुमारी,दीपनारायण मौर्या समेत आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button