नौतपा में बढ़ी तपन, कूलर लगाकर सब स्टेशनों में ठंडे किए जा रहे ट्रांसफार्मर

हमीरपुर : नौतपा में गर्मी अपने चरम पर नजर आ रही है। सुबह से बरसने वाली आग से हर तरफ लोग झुलस रहे हैं। वहीं बिजली स्टेशनों में रखे ट्रांसफार्मर भी इसकी चपेट में आकर जल रहे हैं। जिन्हें ठंडा करने के लिए कूलर लगाए गए हैं। ताकि ट्रांसफार्मर जलें नहीं और बिजली आपूर्ति बहाल रहे।

बीते तीन दिनों से गर्मी पूरी तरह से कहर बरपा रही है। सुबह से ही चिलचिलाती धूप लोगों के लिए आफत बन गई है। वहीं दोपहर में आसमान से आग जैसी बरसने लगती है। ऐसी धूप में शहर की सड़कों व चौराहों पर सन्नाटा पसर जाता है। बाजार में भी सन्नाटा दिखाई दे रहा है। जिसके कारण दुकानदार खाली समय में हाथ में हाथ धरे बैठे नजर आ रहे हैं। वहीं इस भीषण गर्मी में बिजली ट्रांसफार्मरों को ठंडा करने के लिए कूलर की व्यवस्था कराई गई है। बुधवार को हमीरपुर के अमन शहीग मुहल्ला स्थित पावर स्टेशन में लगे ट्रांसफार्मरों को ठंडा करने के लिए दो कूलर लगाए गए हैं। वहीं अभी तक मई माह में करीब 130 ट्रांसफार्मर जल चुके हैं।

Related Articles

Back to top button