निर्वाचन के लिए अधिकारियों व कार्मिकों का ट्रेनिंग शैड्यूल जारी

बदायूँ। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी, सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट आदि का सामान्य प्रशिक्षण डायट परिसर स्थित ऑडीटोरियम, बदायूँ में प्रातः 9.00 बजे से 4.30 बजे तक तथा ई०वी०एम० प्रशिक्षण शिव देवी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज, बदायूँ में प्रातः 11.30 बजे से सायं 06.00 बजे तक होगा। प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों के वाहन की पार्किंग जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान (डायट), बदायूँ में होगी।

उन्होंने बताया कि 05, 06 08, 09, 10 अप्रैल को प्रथम सत्र प्रातः 09 बजे से सांय 06 बजे तक में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण होगा तथा दिनांक 24 25, 26, 27, 29, 30 अपै्रल व 01, 02, 03 मई 2024 को द्वितीय सत्र समय प्रातः 09 बजे से सांय 06 बजे तक पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय, तृतीय, सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट, माइक्रो आॅब्जर्वर, वीडियो ग्राफर, टेबिल ड्यूटी पर तैनात किए जाने वाले कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

उन्होंने पुलिस अधीक्षक नगर, जिला विकास अधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय, नगर मजिस्ट्रेट, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी, बन्दोबस्त अधिकारी चकबंदी व जिला कृषि अधिकारी को विभिन्न दायित्व भी प्रशिक्षण के आयोजन के संदर्भ में दिए हैं।

Related Articles

Back to top button