उप्र मिलेट्स पुनरुद्धार योजना के अंतर्गत आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन

किसान सम्मान योजना के पात्र लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित

बलिया। उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोद्धार योजना के अंतर्गत जनपद में संचालित एफपीओ सदस्यों को बीज उत्पादन पर दिए जा रहे प्रशिक्षण सत्र के तीसरे एवं अंतिम दिन का उद्घाटन सांसद सलेमपुर रविंद्र कुशवाहा द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। उप कृषि निदेशक मनीष कुमार सिहं के द्वारा मुख्य अतिथि के सम्मान में अंगवस्त्र एवं स्मृति चिह्न भेंट किया गया।
योजना पर प्रकाश डालते हुए उप कृषि निदेशक द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री की प्रमुख योजनाओं में सम्मिलित मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम जो पूर्णतया राज्य वित्त पोषित योजना है। साथ ही जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में व्यापक स्तर पर प्रचार -प्रसार किया जा रहा है। जनपद के किसानों को मिलेट्स के उत्पादन हेतु निःशुल्क बीज मिनीकिट का वितरण कराया गया है। जनपद में किसानों के द्वारा मिलेट्स की खेती को जिस तरह से अपनाया है वह हर्ष का विषय है। जनपद में बाजरा, ज्वार के साथ मड़ुआ, सांवा, कोदो, टांगुन की खेती किसानों के द्वारा की गयी है। कार्यक्रम में सांसद के द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के पात्र लाभार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण करते हुए सम्मानित किया गया। सम्मानित कृषक श्री राजमंगल चौहान, हरिशंकर चौहान, अशोक सिहं, सत्येन्द्र कुमार सिहं, भुवनमोहन पाण्डेय आदि रहे।

सांसद द्वारा उपस्थित कृषकों एवं कृषक उत्पादक संगठनों के प्रतिनिधियों को श्री अन्न के उत्पादन, संरक्षण एवं मूल्य संवर्धन के विषय में विस्तार से अवगत कराया गया। सांसद के द्वारा कहा गया कि श्री अन्न का प्रयोग तो हमारे पूर्वज बहुत पहले से ही करते आ रहे है और इसी अन्न को खाकर 100 साल तक स्वस्थ रहकर जिन्दा रहते थे। श्रीअन्न के प्रयोग के पश्चात स्वस्थ एवं दीर्घायु रहने से संबंधी बातें सांसद के द्वारा कार्यक्रम में बतायी गई। मिलेट्स पुनरोद्धार हेतु मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किए जा रहे प्रयासों की चर्चा करते हुए जनपद में श्री अन्न के अधिकाधिक उत्पादन एवं कम से कम रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग करने पर चर्चा की गई। जनपद के किसानों द्वारा श्री अन्न के सर्वाधिक क्षेत्रफल में बुवाई किए जाने पर सांसद द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया। इस कार्यक्रम में खाद्य एवं प्रसंस्करण विशेषज्ञ हरिशंकर वर्मा, सच्चिदानंद सिंह एफपीओ प्रतिनिधि, अरविंद सिंह एफपीओ प्रतिनिधि, सांसद प्रतिनिधि सुनील कुमार सिंह एवं बृजेश कुमार सिंह उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button