मीना मंच का प्रशिक्षण बीआरसी पर हुआ आयोजित

पीलीभीत। प्रथम दिवस नामांकन के उपरान्त विलोम शब्दों के माध्यम से एक दूसरे साथी का परिचय कराया गया।समस्त संकुल के सुगमकर्ता जिसमें उपस्थित रहे। मीना मंच की स्थापना यूनिसेफ द्वारा 1990 में एक काल्पनिक बालिका मीना के रूप में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए किया गया
मीनाकुरीतियों,नशाखोरी,
जेंडर इक्वालिटी के लिए जागरूक है। स्कूल में कक्षा 6 ,7, 8 में पॉवर एंजल के रूप में मीना अभिव्यक्ति के अवसर खोजती है।वो बालिकाओं की समस्या सुगमकरता तक लाती है।बुलावा टोली बनाकर मीना बच्चों को रोज स्कूल लाती है। 3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी शिव शंकर मौर्य के द्वारा की गई।
बालिका शिक्षक समन्वयक मनीष कुमार श्रीवास्तव , लेखा से पृथ्वीराज, आराधना कश्यप,अनीता तिवारी मंडल अध्यक्ष,डॉली यादव,पूनम सहगल,रजनी जौहरी और अन्य शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।

Related Articles

Back to top button