हमीरपुर : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुछेछा में जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों के क्रम में शुक्रवार को लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मतदान ड्यूटी में लगाए गए पीठासीन अधिकारी एवं प्रथम मतदान अधिकारियों का दो पालियों में प्रशिक्षण कार्यकम का आयोजन किया गया। वहीं प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले मतदान कार्मिकों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं।
कुछेछा डिग्री कालेज में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रत्येक पाली में 304 मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षित किया जाना था। जिसके सापेक्ष प्रथम पाली में शत-प्रतिशत 304 एवं द्वितीय पाली में 301 मतदान कर्मी उपस्थित हुए। इस तरह से दोनों पालियों में कुल 605 मतदान कार्मिक उपस्थित हुए। जिन्हे लोकसभा सामान्य निर्वाचन में पोलिंग बूथों में सुचारू एवं निष्पक्ष रूप से मतदान सुनिश्चित कराने के लिए सघन प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में जिलाधिकारी राहुल पांडेय, मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला, जिला विकास अधिकारी अजीत श्रीवास्तव एवं मुख्य प्रशिक्षक आदि द्वारा मतदान संबंधी दायित्यों के बारे में विस्तार से जानकारियां दी गईं मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतदान कार्मिकों को ईवीएम संचालन का विधवत प्रशिक्षण दिया गया। अनुपस्थित कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर सीडीओ चंद्रशेखर शुक्ला ने डीडीओ और पीडी तथा बीएसए आलोक सिंह के साथ मिलकर ईवीएम के चल रहे प्रशिक्षण का भी जायजा लिया और प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कार्मिकों से जानकारी भी ली।