एन0सी0सी0 कैड़िटो के बार्षिक प्रशिक्षण शिविर में दिया गया अग्निशमन यन्त्र का प्रशिक्षण

हाथरस :- 9 उ0प्र0 वाहिनी एन सी सी, हाथरस के बार्षिक प्रशिक्षण शिविर में दिनांक 27 जून 2024 को एनसीसी के कैडिटों को फायर बिग्रेड, हाथरस के एफएसएसओ श्री दीपक कुमार, एफएसडी पप्पू खॉ आदि द्वारा आग लगने के कारण और आग से बचाव के बारें में प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही उन्होंने कैडिटों को बताया कि आग लगाने के दौरान आम आदमी की सुरक्षा कैसे की जाती है और कैसे उसको सुरक्षित व सुरक्षित स्थान पर पहुचाया जा सकता है। उन्होनें एनसीसी के कैडिटों को अग्निशमन यन्त्र के बारे में जानकारी व प्रशिक्षण दिया। कैडिटों ने भी अग्निशमन यन्त्र का प्रयोग कर आग को बुझा कर देखा।

फायर बिग्रेड, हाथरस का इस प्रशिक्षण को देने का मुख्य उद्देश्य यह था कि अगर कही आग लगे तो एनसीसी कैडिट निर्भय होकर आग को बुझा सकें। 9 उ0 प्र0 वाहिनी एनसीसी, हाथरस एनसीसी के कैडिटों को प्रशिक्षित करने के लिये फायर बिग्रेड, हाथरस का आभार व्यक्त करती है।कार्यक्रम के दौरान कैम्प कमान्डेड कर्नल सुरेन्द्र होरा, सूबेदार मेजर विक्रम सिंह वर्मा, कनिष्ठ सहायक मनोज गंगवार आदि भी मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button