स्काउट गाइड का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

बदायूं। पुलिस मार्डन स्कूल बदायूँ में चल रहे त्रिदिवसीय स्काउट/गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन रंगारंग कार्यक्रम के साथ साथ सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने बच्चों को संवोधित करते हुए कहा, कि परिश्रम और लग्न से असम्भव से असम्भव कार्य किया जा सकता है ,परिश्रम कभी व्यर्थ नहीं जाता है । परिश्रम ही सफलता की कुंजी है । बरिष्ठ स्काउट/गाइड प्रशिक्षक नन्दराम शाक्य के कुशल नेतृत्व में बच्चों ने प्रशिक्षण प्राप्त कर आकर्षक कपड़े के तम्बुयों का नगर बसाकर सजाया । जिसको निहारे बगैर नहीं रहा जाता । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री श्याम नारायण क्षेत्राधिकारी लाइंस (CO) ने अवलोकन कर घूर-घूर प्रसन्शा की और कहा कि समय किसी का इंतजार नहीं करता,भविष्य में देश की बाग डोर आप के हाथ में होगी । अच्छे बच्चे वही हैं जो अपना काम प्रतिदिन निश्चित समय पर पूरा कर लेते हैं । निर्णायक मंडल श्रीमती रतना दीक्षित ,पूनम सक्सेना, निधि द्विवेदी के निर्णयानुसार स्काउट वर्ग में डा0 भीमराव आंबेडकर एवं ए0 पी0 जे0 अब्दुल्ल कलाम टोली प्रथम, महात्मा गाँधी टोली द्वितीय, सुभाष चन्द्र बोस टोली तृतीय गाइड वर्ग में झलकारी बाई टोली प्रथम, रानी लक्ष्मी बाई टोली द्वितीय, अहिल्या बाई टोली तृतीय स्थान प्राप्त किया । कार्यक्रम में नवीन श्रीवास्तव, प्रतिभा सिसोधिया ,दिनेशकुमार,अल्पना,सोनिका अहलावत,राधा शर्मा, दीपा आर्य,गुंजन भटनागर,सुरेंद्र शर्मा,धनदेवी, विमलेश,दीपक आदि उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button