पूर्वांचल एक्सप्रेस पर दर्दनाक हादसा

पांच घायलों में से एक व्यक्ति की मौत, एक की हालत चिंताजनक। अन्य 4 का चल रहा इलाज।

सुबेहा बाराबंकी। थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी सराय गोपी क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम रतौली मठ के निकट पूर्वांचल एक्सप्रेस पर मंगलवार को दोपहर दो बाईकों की भिड़ंत में पांच लोग घायल हो गए जिन्हें लखनऊ मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है जिसमें 3 लोगों की हालत चिंताजनक बनी हुई है इस सड़क हादसे को लेकर घायलों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और गांव में इस सड़क हादसे से सन्नाटा पसरा हुआ हैं।

गौरतलब हो कि सराय गोपी गांव से पांच युवक 15अगसत वाले दिन अवशानेशवर महादेव मन्दिर पर दर्शन करने गए थे वापस घर लौट रहे थे कि दोनों बाइक सवार में आपस में ही जोरदार टक्कर हो गई जिसमें बुलेट पर सवार सराय गोपी निवासी अमन सिंह पुत्र नरसिंह, उम्र 18 वर्ष जतिन पुत्र सुरेन्द्र सिंह 20 वर्ष, रजत शर्मा पुत्र बिनोद कुमार 19 वर्ष , तथा छोटू निवासी बदायूं उम्र 20साल गौतम सिंह पुत्र श्रवण कुमार सिंह 20 निवासी पूरे बैशन मजरे सराय माधव थाना इन्हौना जिला अमेठी बुलेट और हांडा सपैलेंडर की जोरदार भिड़ंत होने से पांचो लोग घायल हो गए घायलों की चीख पुकार पर मठ गांव के सैकड़ों लोग आनन फादन मे घायलों के पास पहुंच गए घायलों की नाज़ुक हालत देख सरकारी एम्बुलेंस सेवा को मोबाइल से फोन किया जब सराय गोपी चौकी प्रभारी अनिल कुमार पाण्डेय को इस हादसे की जानकारी मिली तो उन्होंने अपने पुलिस बल और डायल 112 के सिपाहियों के साथ पूर्वांचल एक्सप्रेस पर घटनास्थल पर पहुंच गए फौरन एम्बुलेंस में घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगढ़ लेकर पहुंचे जहां घायलों की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया जहां सभी का इलाज चल रहा था कि अमन सिंह पुत्र नरसिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई वहीं बिनोद कुमार पुत्र रजत शर्मा की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

अमन की मौत से सराय गोपी गांव में मातम सा छा गया । सराय गोपी गांव के प्रधान जसवंत मौर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि 4 घायलो का इलाज चल रहा है अमन सिंह की मौत ट्रामा सेंटर लखनऊ मे इलाज के दौरान हो चुकी है। इस दर्दनाक हादसे की जानकारी मिलने पर हैदरगढ़ विधायक दिनेश कुमार रावत सहित भाजपा मंडल अध्यक्ष राम सागर मौर्य सहित मान सिंह फौजी सहित तमाम लोगों ने ने गहरा शोक व्यक्त किया है । मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा प्रबन्ध तंत्र ने अमन के शव को पोस्टमार्टम के लिए लखनऊ पोस्ट मार्टम हाउस भिजवा दिया है। जहां से अमन के शव को पोस्टमार्टम के बाद दर शाम सराय गोपी गांव के लिए लाया गया और गमगीन माहौल में अन्तिम संस्कार कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button