यातायात टीम हुई सख्त, गाड़ियों से हटवाए प्रेशर हार्न, हूटर व ब्लैक फिल्म

  • टीम ने हाईवे पर चलाया चेकिंग अभियान, पांच सौ वाहन का किया चालान

हमीरपुर : रविवार को यातायात विभाग ने हूटर व प्रेशर हार्न वाले वाहनों पर शिकंजा कसते हुए कड़ी कार्रवाई की। टीम ने इस दौरान कुल पांच सौ वाहनों का चालान किया और चार से पांच वाहनों से हूटर व प्रेशर हार्न हटवाए।
रविवार को टीआइ हरवेंद्र सिंह ने हेड कांस्टेबल असित कुमार, कांस्टेबल जिरेंद्र पाल सिंह, धर्मेंद्र कुमार यादव, राधेश्याम, अरविंद कुमार, रजत कुमार, रामेंद्र कुमार समेत पूरी टीम के साथ कानपुर सागर हाईवे स्थित यमुना पुल के पास चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान चार पहिया वाहनों को रोककर चेकिंग की गई और जिन वाहनों में हूटर व प्रेशर हार्न लगे हुए थे। उन्हें हटवाया गया। चेकिंग के दौरान टीम ने गाड़ियों के बोनट खोलकर भी चेक किए और उसके अंदर लगे हूटरों को हटवाया। इसके अलावा कई वाहनों से काली फिल्म भी उतारी गई। यातायात प्रभारी हरवेंद्र सिंह ने बताया कि इस चेकिंग के दौरान कुल पांच सौ वाहनों का चालान किया गया है व चार से पांच गाड़ियों से हूटर व प्रेशर हार्न हटवाए गए हैं। यह अभियान लगातार चलता रहेगा। किसी भी वाहन में लाइट, प्रेशर हार्न व हूटर नहीं लगा रहने दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button