बाराबंकी _ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा यातायात जागरुकता रैली को पटेल तिराहा से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। रैली में पायनियर माण्टेसरी स्कूल, जमीउर-रहमान-किदवई इस्लामिया गर्ल्स इण्टर कॉलेज, राजकीय इण्टर कॉलेज व राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज के छात्र/छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। यातायात माह समापन रैली पटेल तिराहा से होते हुए पुलिस लाइन्स बाराबंकी तक पहुंची। तदोपरान्त पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उपस्थित लोगों को यातायात माह के प्रति जागरुक कर उन्हें सड़क पर सदैव यातायात नियमों का पालन करने,सुरक्षित यात्रा हेतु सदैव दो पहिया वाहन चलाते समय स्वयं व पीछे बैठे व्यक्ति को BIS मानक वाले हेलमेट अवश्य पहनने, चार पहिया वाहन चलाते समय सदैव सीट बेल्ट लगाने, लेन ड्राइविंग के नियमों का पालन करने, तेज रफ्तार से वाहन न चलाने, गलत दिशा में वाहन न चलाने, शराब पीकर/नशे में वाहन न चलाने, सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद हेतु सदैव तत्पर रहने,सदैव सुक्षित व सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक,उत्तरी बाराबंकी आशुतोष मिश्र,क्षेत्राधिकारी लाइन्स आलोक कुमार पाठक, यातायात प्रभारी रामयतन यादव, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर अजय कुमार त्रिपाठी, प्रतिसार निरीक्षक श्री सुभाष चन्द्र मिश्र व विद्यालयों के प्रधानाचार्य/शिक्षक तथा समाजसेवी व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।