व्यापारी अपनी ताकत को पहचाने – एम ए जीलानी

पीलीभीत। पूरनपुर नगर के एक बैंक्वेट हॉल में आयोजित व्यापारियों की बैठक में पहुंचे उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के ज़िला अध्यक्ष एम ए जीलानी ने व्यापारियों को किया संबोधित ,व्यापारियों को संगठित रहने के उपाय देते हुए संगठन को मजबूत करने का किया आव्हान…व्यापारियों की समस्याओं और संगठन के विस्तार को लेकर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की एक बैठक का आयोजन मंगलवार देर शाम नगर के एक बारात घर में किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे संगठन के ज़िला अध्यक्ष जिला अध्यक्ष एम ए जीलानी, ज़िला चेयरमैन अनिल महेंद्रु, प्रदेश संयुक्त महामंत्री ,विजय पाल विक्की, युवा ज़िला अध्यक्ष,शैली शर्मा,राशिद अंसारी , ऋषभ सिंह, महिला ज़िला अध्यक्ष,कंचन सक्सेना, महामंत्री शोभनीय सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों का फूल मालाओं से स्वागत सम्मान किया गया

बैठक में ज़िला अध्यक्ष एम ए जीलानी ने पूरनपुर में मिष्ठान व्यापारी कुलदीप गुप्ता के यहां हुई लाखो की डकैती को लेकर रोष प्रकट किया उन्होंने कहा इस तरह की घटनाओं से कही न कही व्यापारियों में दहशत का माहोल पैदा होता है इसके लिए उन्होंने पूरनपुर नगर टीम को कहा की वे लोग लोकल स्तर पर पुलिस वा प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर जल्द से जल्द इस डकैती के खुलासे की मांग करे।शीघ्र ही ज़िला स्तर पर एक प्रतिनिधि मंडल पुलिस अधीक्षक से मिलकर इस घटना के खुलासे की मांग करेगा जिससे व्यापारियों में सुरक्षा का माहौल कायम रह सके बैठक में ज़िला अध्यक्ष ने कहा की व्यापारियों को अपनी ताकत पहचाननी चाहिए और संगठन को मजबूत बनाना चाहिए किसी भी तरीके की समस्या आने पर अपने संगठन के पदाधिकारी को सूचना दें ताकि व्यापारियों की समस्याओं का तुरंत निदान कराया जा सके अगर किसी वजह से लोकल स्तर पर समस्या का समाधान नहीं हो पता है तो वहां के नगर अध्यक्ष और महामंत्री की यह जिम्मेदारी बनती है। कि वह जिला स्तर पर संगठन को इसकी सूचना दें ताकि व्यापारियों की समस्याओं का तुरंत निदान कराया जा सके

ज़िला चेयरमैन अनिल महेंद्रु ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि जो व्यापारी अपना काम अधिकारियों से पैसा देकर कराता है वह व्यापारी नहीं हो सकता और ना किसी संगठन का पदाधिकारी हो सकता है ऐसे लोगों से संगठन के लोग भी दूरी बनाएं जो लोग अपने गलत कार्यों को संगठन की आड़ में करने के लिए संगठन में शामिल होना चाहते हैं हमको कोई ऐसा गलत काम नहीं करना चाहिए जिसमें समाज में उसका गलत संदेश जाए।प्रदेश संयुक्त महामंत्री विजय पाल विक्की ने सभी व्यापारियों का आभार प्रकट किया और कहा की वे व्यापारी के किसी भी तरह की व्यापारिक समस्या में उसके साथ है और विश्वास दिलाया कि जहां भी व्यापारी मुझको याद करेगा में उसके बीच नज़र आऊंगा

कार्यक्रम में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का विस्तार करते हुए दलजीत सिंह को पूरनपुर का नगर उपाध्यक्ष वा जिला अध्यक्ष युवा शैली शर्मा ने युवा नगर अध्यक्ष पूरनपुर की जिम्मेदारी सर्राफा व्यापारी नितिन वर्मा को सौंपी कार्यक्रम का संचालन उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश के नगर अध्यक्ष प्रदीप शुक्ला ने किया आभार युवा ज़िला महामंत्री जगजीवन बाजवा ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से विवेक खंडेलवाल, गोल्डी जोशी, अनुज खंडेलवाल, डॉक्टर मयंक सक्सेना, रवि जयसवाल मलकीत सिंह, प्रदीप सिंह राजू, सलमान खान, परवेज खान, सय्यद जफर, सुभाष गुप्ता, अक्षत तिवारी, अखिलेश शर्मा,नितिन वर्मा, डॉक्टर उमा शंकर,संजय गुप्ता, शान मोहम्मद, आसिफ खान, वीरेंद्र सिंह, मुकेश खंडेलवाल, श्याम सिंह, विनोद गिरी, पुलकित खंडेलवाल, वैभव सक्सेना, राम गोपाल कक्कड़,जितेंद्र सिंह मावी,सत्यपाल सिंह,हरदीप सिंह,राजेंद्र जी, मुकेश जैसवाल, सुबेंद्र सिंह ,जुबैर, वीरू कश्यप ,कुलदीप पांडे सहित नगर के तमाम व्यापारियों ने हिस्सा लिया है।

Related Articles

Back to top button