तूफानी दौड़ा कर विधानसभा सिधौली में 6 घंटे में 15 बैठकों में शामिल हुए- कौशल किशोर

कड़कड़ाती धूप और गर्मी में बैठक कर सिधौली विधानसभा के जनमानस ने मोदी सरकार बनाने का लिया संकल्प

सीतापुर, सिधौली । लोकसभा प्रत्याशी मोहनलाल
कौशल किशोर ने विधानसभा सिधौली के 15 गांव में तूफानी दौड़ा कर बैठक की..
अटरिया के कुंवरपुर में सुबह 6:00 से बैठक प्रारंभ हुई. कुंवरपुर से कोड़रिया छांवन बांसखेड़ा बेहमा दुघरा पलिया मनवा हिंडौरा अल्लीपुर नहोइया हरदोइया टडई मुकीमपुर में बैठक कर फिर से एक बार मोदी की सरकार बनाने की अपील की..
कौशल किशोर ने कहा जगह जगह विभिन्न गांवों में हो रही बैठकों में जनता का स्नेह, उत्साह देखकर अभिभूत हूं। कड़कड़ाती धूप और गर्मी में भी जनमानस ने बैठक कर फिर से अपना सांसद और मोदी सरकार बनाने का संकल्प लेकर यह दिखा दिया कि जनमानस का स्नेह मोदी जी के साथ और क्षेत्रीय सांसद कौशल किशोर के साथ भरपूर है। कौशल किशोर ने कहा मोदी सरकार की योजनाओं ने हर वर्ग हर समाज के गरीब के जीवन को आसान बनाया है, सभी का स्वाभिमान लौटाया है, सबका गौरव बढ़ाया है, जहां दूसरों से उम्मीदें खत्म हो जाती है ,वहां से मोदी की गारंटी शुरू होती है देश का जनमानस मोदी की गरीब कल्याण और विकासवादी गारंटियों का गवाह है जो बीते 10 वर्षों में पूरी हुई है। अब यह लोकसभा चुनाव गरीब कल्याण विकास के साथ-साथ विकसित भारत और पूरे विश्व में भारत को सुपर पावर बनाने का भी है इसके लिए मोदी सरकार जरूरी है इसलिए हर एक वोट कमल के फूल पर देकर फिर मोदी सरकार को लाना है।

Related Articles

Back to top button