हमीरपुर : सोमवार से शुरू होने वाली बुंदेलखंड गौरव महोत्सव की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रविवार को एयर बैलून उड़ाकर टेस्टिंग भी की गई और यमुना में स्टीमर व नावें भी उतार दी गई हैं। इस दो दिवसीय महोत्सव में लोग जमकर लुफ्त उठाएंगें। इस महोत्सव को लेकर लोगों में खासा उत्साह नजर आ रहा है।
सोमवार को मुख्यालय स्थित कल्पवृक्ष से कार्यक्रमों की शुरूआत होगी। यहां सबसे पहले योगा होगा। इसके बाद साढ़े सात बजे से स्टेडियम से हाट एयर बैलून उड़ाकर लोगों को आसमान की सैर कराई जाएगी। सुबह 11 से दो बजे के बीच यमुना और बेतवा संगम पर पेटिंग, रंगोली और पतंगबाजी की प्रतियोगिता होगी। स्टेडियम में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा। यमुना पुल से कल्पवृक्ष तक वाटर स्पोर्ट्स का आयोजन किया जाएगा। जिसमें लोग नौका विहार का आनंद ले सकेंगे। शाम को परेड मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। जिसमें लोकनृत्य के साथ दिल्ली से आने वाले सुधीर यदुवंशी धमाल मचाएंगे।
महोत्सव के शुभारंभ से पूर्व रविवार की सुबह स्टेडियम से हाट एयर बैलून उड़ाकर टेस्टिंग की गई। इस बैलून में चेयरमैन कुलदीप निषाद के साथ अपर जिलाधिकारी नागेंद्रनाथ व अन्य लोग सवार हुए। जो काफी ऊंचाई से उड़ा और थाना सजेती के असवारमऊ गांव पहुंचा। जहां पर इसे उतारा गया। बैलून को आसमान में उड़ता देख लोगों ने अपने मोबाइल में कैद करते नजर आए।