हमीरपुर : बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर स्थित टोल में तैनात एक कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिस पर उसके परिजनों ने घटना को हत्या बताया है। परिजनों की शंका पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया है। इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
जनपद महोबा के थाना खन्ना के बन्नी गांव निवासी जयपाल ने बताया कि उसका इकलौता पुत्र जीतेंद्र (30) बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में टोल कर्मी के पद पर काम करता था। रोजाना ड्यूटी से वह बाइक से अपने घर आता था। सोमवार की रात भी ड्यूटी खत्म करके वह बाइक से घर पहुंचा था। पिता ने बताया कि जीतेंद्र ने घर पहुंचते ही पेट में दर्द होने की बात बताई। जिसे लेकर वह सीएचसी मौदहा पहुंचे। जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद भी स्वजन उसे लेकर जिला अस्पताल आए। यहां पर डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पिता का कहना है कि जीतेंद्र उसका इकलौता पुत्र था। उसे शराब के साथ जहर दिया गया है, जिससे उसकी मौत हुई है। मृतक शादीशुदा था और उसके दो लड़की व एक लड़का है। इस घटना से मृतक के स्वजन रो-रोकर बेहाल हैं।