अयोध्या। नए वित्तीय वर्ष से हाईवे का सफर महंगा होने जा रहा है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) टोल टैक्स में वृद्धि करने जा रहा है। इस बढ़ोत्तरी का असर लखनऊ-गोरखुपर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी दिखेगा। एनएचएआई ने एक अप्रैल से नई दरों पर टोल टैक्स वसूली का निर्देश दिया है।
शुल्क वृद्धि से लोगों की जेब पर काफी असर पड़ेगा। कार की सिंगल ट्रिप की दर में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है। हालाकि जिले में इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़ने वाले तहसीनपुर टोल प्लाजा के प्रबंधन तक अभी टैक्स बढ़ोत्तरी का कोई लिखित आदेश नहीं पहुंचा है।
इस प्रकार हुई बढ़ोत्तरी
कार
सिंगल ट्रिप – 120 रुपये
नई दर – 120 रुपये
आवागमन मिलाकर – 180 रुपये
नई दर – 185 रुपये
मासिक पास – 3965 रुपये
नई दर – 4065 रुपये
हल्के व्यवसायिक वाहन
सिंगल ट्रिप – 190 रुपये
नई दर – 195 रुपये
आवागमन मिलाकर – 290 रुपये
नई दर – 295 रुपये
मासिक पास – 6405 रुपये
नई दर – 6570 रुपये
ट्रक और बस
सिंगल ट्रिप – 405 रुपये
नई दर – 415 रुपये
आवागमन मिलाकर – 605रुपये
नई दर – 620 रुपये
मासिक पास – 13425 रुपये
नई दर – 13765 रुपये
थ्री एक्सेल व्यवसायिक वाहन
सिंगल ट्रिप – 440 रुपये
नई दर – 450 रुपये
आवागमन मिलाकर – 660 रुपये
नई दर – 675 रुपये
मासिक पास – 14645 रुपये
नई दर – 15015 रुपये
एचसीएम/ईएमई/एमएवी
सिंगल ट्रिप – 630 रुपये
नई दर – 650 रुपये
आवागमन मिलाकर – 945 रुपये
नई दर – 970 रुपये
मासिक पास – 21050 रुपये
नई दर – 21585 रुपये
ओवर साइज वाहन
सिंगल ट्रिप-770रुपये
नई दर- 790 रुपये
आवागमन मिलाकर- 1155 रुपये
नई दर – 1185 रुपये
मासिक पास – 25625 रुपये
नई दर – 26280 रुपये