- इटौंजा टोल प्लाजा के कोरिडोर मैनेजर प्रदीप शुक्ला के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा माह के तहत प्राथमिक विद्यालय बेलवा में बच्चों को जागरूक करने के लिए दी यातायात नियमों की जानकारी
निष्पक्ष प्रतिदिन/बीकेटी,लखनऊ
स्कूली बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए सड़क सुरक्षा माह के तहत
इटौंजा टोल प्लाजा के कोरिडोर मैनेजर प्रदीप शुक्ला के नेतृत्व में प्राथमिक विद्यालय बेलवा में बच्चों को जागरूक करने के लिए विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई।कोरिडोर मैनेजर प्रदीप शुक्ला ने कहा कि सड़क दुर्घटना रोकने में स्कूली बच्चों की भूमिका अहम है। उन्होंने बच्चों से जिम्मेदार बनने और समाज में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने का भी आह्वान किया।और उन्होंने उपहार स्वरूप बच्चों को टाफ़ी चॉकलेट भी वितरित किये।
श्री शुक्ला ने कहा कि यातायात के नियमों का सभी को पालन करना चाहिए। उन्होंने दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने, ट्रिपल राइडिग न करने, निर्धारित गति में वाहन चलाने के लिए प्रेरित किया।टोल प्लाजा के मैनेजर संजीव सिंह ने बच्चों को बताया कि बिना लाइसेंस के गाड़ी न चलाए और न ही चलाने दें। बाइक चलाते समय हमेशा हेलमेट व कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें। नशे में किसी को वाहन न चलाने दें। घर में जाकर अपने अभिभावक और पड़ोसियों को भी अपने माध्यम से सुरक्षा के प्रति जागरूक करें।उन्होंने बच्चों को जागरूकता अभियान, यातायात नियम व सड़क दुर्घटना के बारे में समझाया। यातायात के नियमों की पालन करके लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों पर लगाम लगाई जा सकती है। सभी को मिलकर सड़क सुरक्षा के प्रति सजग होना चाहिए। सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक होने का मतलब है कि आप अपनी जीवन की सुरक्षा के प्रति सजग है।इस अवसर पर राजू राय, आशीष वर्मा, मनोज, त्रिपुरारी पांडेय, श्यामू तिवारी, इमरान व स्कूल के विद्यार्थी मौजूद रहे।