न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान के बीच आज भिड़ंत …

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पांचवां डबल हेडर मुकाबला आज पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच खेला जा रहा है। यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हो रहा है। इस मैच में पाकिस्तान टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

नई दिल्ली। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पांचवां डबल हेडर मुकाबला आज पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच खेला जा रहा है। यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हो रहा है।

इस मैच में पाकिस्तान टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला काफी अहम हैं, क्योंकि जो टीम आज का मैच जीत जाएगी उसकी सेमीफाइनल की रेस में बने रहने की राह आसान हो जाएगी, लेकिन इस मैच से पहले चिन्नास्वामी में बारिश के होने की पूरी संभावना बनी हुई हैं। ऐसे में अगर बारिश मैच में खलल डालती है तो दोनों टीमों को 1-1 प्वाइंट्स से संतोष करना पड़ सकता है।

बता दें कि वनडे विश्व कप 2023 में पाकिस्तान टीम ने अभी तक 7 मैचों में से 3 मैचों में जीत और 4 मैचों में हार का सामना किया है।

इस वक्त बाबर आजम की अगुआई वाली पाकिस्तान टीम 6 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में छठे पायदान पर हैं, जबकि न्यूजीलैंड की टीम ने 7 मैचों में से 4 मैचों में जीत हासिल की है।

न्यूजीलैंड की टीम प्वाइंट्स टेबल में 8 अंक के साथ चौथे स्थान पर हैं। पिछले लगातार तीन मैचों में मिली हार के बाद पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड जीत हासिल करने के इरादे से उतरेगी।

अगर बात करें वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की तो पाकिस्तान हमेशा से ही न्यूजीलैंड पर भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच टूर्नामेंट में अब तक कुल 9 मैच खेले गए, जिसमें से 7 मैचों में पाकिस्तान ने बाजी मारी और 2 मैचों में न्यूजीलैंड को जीत नसीब हुई।

पाकिस्तान: अब्दुल्लाह शफीक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, सऊद शकील, आगा सलमान, शाहीन अफरीदी, हसन अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ।

न्यूजीलैंड: डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, केन विलियम्सन (कप्तान), डेरिल मिचेल, टॉम लाथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट।

न्यूजीलैंड का स्कोर 100 रन के पार पहुंचा
न्यूजीलैंड टीम का स्कोर 16 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 103 रन हो गया है। रचिन रवींद्र और कप्तान केन विलियमसन क्रीज पर डटे हुए हैं। रचिन अर्धशतक के करीब हैं।

केन विलियमसन ने विश्व कप में पूरे किए 1000 रन
न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन ने विश्व कप में 24 इनिंग में 1000 रन पूरे कर लिए हैं। ऐसा कमाल करने वाले वहे तीसरे कीवी खिलाड़ी बन गए हैं।

न्यूजीलैंड को लगा पहला झटका
न्यूजीलैंड टीम को पहला झटका डेवोन कॉन्वे के रूप में लगा। पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज हसन अली ने 11वें ओवर में डेवॉन कॉनवे को रिजवान के हाथों कैच आउट कराया। डेवोन ने अपनी पारी में 6 चौके जड़े और 39 गेंदों पर 35 रन बनाए।

10 ओवर के बाद न्यूजीलैंड टीम का स्कोर 66/0
पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत अच्छी रही। 10 ओवर के बाद न्यूजीलैंड टीम का स्कोर 66/0। रचिन और कॉन्वे क्रीज पर डटे हुए हैं।

5 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 29/0
न्यूजीलैंड टीम की तरफ से रचिन रवींद्र ने चौके के साथ खाता खोला और उनका साथ डेवोन कॉन्वे बखूबी निभा रहे हैं। 5 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर बिना किसी विकेट गंवाए 29 रन हो गया हैं।

न्यूजीलैंड की बैटिंग शुरू
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में न्यूजीलैंड की बैटिंग शुरू हो चुकी है। न्यूजीलैंड टीम की तरफ से डेवोन कॉन्वे और रचिन रवींद्र ने पारी का आगाज किया, जबकि पाकिस्तान की तरफ से पहला ओवर शाहीन शाह अफरीदी फेंकने आए

Related Articles

Back to top button