आज से Cricket प्रतियोगिता, अफसर दिखाएंगे दमखम, मिलेगी ये सुविधाए…

नई दिल्ली। नई दिल्ली में 15 से 21 दिसंबर तक होने जा रही ऑल इंडिया सिविल सर्विसेस क्रिकेट प्रतियोगिता में जम्मू-कश्मीर के तीन आईएएस सहित 20 अफसर दमखम दिखाएंगे। इस सात दिवसीय प्रतियोगिता के लिए इन अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति पर नई दिल्ली भेजा गया है। ये अधिकारी प्रतियोगिता में जम्मू-कश्मीर का प्रतिनिधित्व करने के साथ प्रतिनियुक्ति की अवधि में ऑनलाइन मोड से जरूरी सेवाएं भी देंगे।

सामान्य प्रशासनिक विभाग के आयुक्त सचिव संजीव वर्मा की ओर से जारी एक आदेश में प्रतियोगिता के लिए प्रतिनियुक्ति पर भेजे गए तीन आईएएस अधिकारियों में वित्त आयुक्त जलशक्ति विभाग शालीन काबरा, उप राज्यपाल के प्रधान सचिव डॉ. मंदीप कुमार भंडारी और यातायात विभाग के सचिव परसाना रामास्वामी शामिल हैं।

इसके अलावा निदेशक सामान्य बजट जेएंडके मोहम्मद याकूब इत्तू, संयुक्त निदेशक बजट वित्त विभाग शफकत येहया, मुख्य अकाउंट अधिकारी पशुपालन विभाग नसीर राथर, कार्यकारी इंजीनियर जलशक्ति विभाग समिउल्लाह बेग, ओएसडी मिशन यूथ मुर्तजा रशीद, अवर सचिव विद्युत विकास विभाग नियामतुल्लाह, ब्लॉक विकास अधिकारी आरडीडी आमिर अशरफ, कपिल दियोल, सहायक निदेशक उच्च शिक्षा विभाग नदीम डार, इंस्पेक्टर राज्य कर समुल्लाह मलिक, स्कूल शिक्षा विभाग के शिक्षक अब्दुल क्यूम, डब्ल्यूएंडडब्ल्यू मैन विधानसभा जम्मू वसीम बाबा, स्वास्थ्य विभाग के एनओ अभिनव खजूरिया, पशु एवं भेड़पालन विभाग से अखिल सलाथिया, प्रभारी क्रिकेट मामले एवं मीडिया जेएंडके खेल परिषद मुबशिर हसन, मैनेजर त्रांबों और कोच नवीन शर्मा शामिल किए गए हैं।

Related Articles

Back to top button