आज शेयर बाजार में बढ़त का रुख…

नई दिल्ली। शेयर बाजार निवेश के लिए काफी अच्छा ऑप्शन है। इसमें निवेश करना कई बार रिस्कफुल होता है। ऐसे में एक्सपर्ट भी सलाह देते हैं कि शेयर बाजार में सोच-समझकर ही निवेश करना चाहिए। शेयर बाजार में रिस्कफुल भी होता है तो इसमें ज्यादा रिचर्न भी मिलता है। शेयर बाजार की चाल निवेशक को मुनाफा या नुकसान पहुंचाती है।

आज शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला है। बीएसई सेंसेक्स 261.24 अंक या 0.36 फीसदी की तेजी के साथ 71,918.95 अंक पर खुला है। वहीं, दूसरी ओर निफ्टी 80.30 अंक या 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 21,699 अंक पर खुला है। खबर लिखते वक्त एनएसई पर 1940 शेयर हरे, 342 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं।

एक्सपर्ट भी कहते हैं कि इस महीने जारी होने वाले तिमाही नतीजों का भी असर बाजार पर देखने को मिलेगा।

निफ्टी टॉप गेनर और लूजर स्टॉक
निफ्टी पर हीरो मोटोकॉर्प, आयशर मोटर्स, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व और एमएंडएम टॉप गेनर स्टॉक रहे। जबकि, डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और इंफोसिस के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर स्टॉक
सेंसेक्स की कंपनियों में एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक और एनटीपीसी के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं, इंफोसिस, नेस्ले, विप्रो और एचडीएफसी बैंक के स्टॉक टॉप लूजर रहे।

अंतरराष्ट्रीय बाजार का हाल
एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। बुधवार को अमेरिकी बाजार सकारात्मक क्षेत्र में बंद हुए।

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.39 प्रतिशत चढ़कर 77.11 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 1,721.35 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।

रुपये में तेजी
आज शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे की तेजी के साथ खुला है। पिछले बंद में भी भारतीय करेंसी में तेजी देखने को मिली है। इंटरबैंक विदेशी मुद्रा में भारतीय करेंसी 83.05 पर खुली और कुछ समय के लिए ग्रीनबैक के मुकाबले 83.06 पर फिसल गई। इसके बाद में यह 83.01 पर कारोबार हुआ, जो पिछले बंद से 2 पैसे की बढ़त दर्शाता है।

Related Articles

Back to top button