नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के आह्वान पर रविवार को आई. एन. डी. आई. ए. की हो रही महारैली के लिए रामलीला मैदान पूरी तरह से तैयार हो गया है। महारैली सफल रही तो गठबंधन के प्रत्याशियों को इससे ताकत मिलेगी। खासकर दिल्ली पर महारैली की सफलता का असर ज्यादा पड़ेगा।
इस रैली में 26 दलों के नेता शामिल होंगे। पंजाब के सीएम भगवंत मान, अखिलेश यादव, राहुल गांधी समेत कई विपक्षी नेता शामिल होंगे।
रैली में कई मुद्दों को उठाएगी विपक्ष
इस रैली में विपक्षी दल कुछ मुद्दों को उठाने वाली है, जिसमें एक सरकारी जांच एजेंसी का दुरुपयोग, इलेक्टोरल बॉन्ड, विपक्षी नेताओं की गिरफ्तारी जैसी शामिल हेंगे। बता दे कि सीएम केजरीवाल से पहले हेमंत सोरेन जेल जा चुके हैं।
कल्पना सोरेन से मिलीं सुनीता केरजरीवाल
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने शनिवार को सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की। मुलाकात करीब 15-20 मिनट तक चली। बैठक के बाद कल्पना ने संवाददाताओं से कहा, “मैं यहां सुनीता जी का दुख-दर्द बांटने आई हूं। उन्होंने अपनी व्यथा सुनाई। हम दोनों ने संकल्प लिया है कि इस लड़ाई को बहुत दूर तक ले जाना है। पूरा झारखंड अरविंद केजरीवाल के साथ खड़ा है। “
बैठक की तैयारी हो चुकी है पूरी
रामलीला मैदान में जनता के लिए 20 हजार से अधिक कुर्सियां लगाई गई हैं। पीने के पानी के साथ साथ पंखे और कूलर लगाए गए हैं। धूप को देखते हुए सभी कुर्सियों के ऊपर टेंट लगा दिया गया है। महारैली की व्यवस्था के लिए 500 सक्रिय कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है।