वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 42वें दौरे पर शनिवार को वाराणसी पहुंचे। एयरपोर्ट से खुली जीप में गंजारी स्थित जनसभा पहुंचे। शिव धाम जैसे इंटरनेशनल स्टेडियम का शिलान्यास किया। PM मोदी ने हर-हर महादेव से स्पीच की शुरुआत की। फिर भोजपुरी में कहा-आज फिर से बनारस आवे के मौका मिलल हौ, जो आनंद बनारस में हौ, वह कहीं नहीं।
मोदी ने कहा- ये स्टेडियम न सिर्फ वाराणसी बल्कि पूर्वांचल के युवाओं के लिए वरदान जैसा होगा। युवा टैलेंट को तलाशना और तराशना जरूरी है। जबसे इस स्टेडियम की तस्वीरें बाहर आई है, उन्हें देखकर हर काशीवासी गदगद हो गया है। ये स्टेडियम शिव को समर्पित है। यहां एक साथ 30 हजार लोग मैच देख सकेंगे। गंजारी में जनसभा के बाद अब मोदी संस्कृत विश्वविद्यालय में 5000 महिलाओं से बात करेंगे।
एक शिव शक्ति का स्थान चंद्रमा पर, दूसरा काशी में
मोदी ने कहा-आज मैं एक ऐसे दिन काशी आया हूं, जब चंद्रमा के शिवशक्ति पॉइंट पर भारत के पहुंचने का एक महीना पूरा हो रहा है। शिव शक्ति यानी वो स्थान जहां बीते महीने की 23 तारीख को हमारा चंद्रयान लैंड हुआ था। एक शिवशक्ति का स्थान चंद्रमा पर है और दूसरा शिवशक्ति का स्थान यहां काशी में है।
आज क्रिकेट के जरिए दुनिया भारत से जुड़ रही है। नए नए देश क्रिकेट खेलने के लिए आगे आ रहे हैं। जाहिर है कि आने वाले दिनों में क्रिकेट मैचों की संख्या बढ़ने वाली है। जब मैचों की संख्या बढ़ेगी तो नए स्टेडियमों की जरूरत भी पड़ेगी। तब बनारस का ये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम इस डिमांड को पूरा करेगा। ये पूरे पूर्वांचल का चमकता हुआ सितारा बनने वाला है।
मोदी ने मध्यप्रदेश का भी जिक्र किया
मोदी ने कहा- कुछ महीने पहले मैं शहडोल गया था। यहां कुछ नौजवानों से मिलने का मौका मिला। उनकी बातों से इतना प्रभावित हुआ। उन्होंने कहा कि हमारे यहां मिनी ब्राजील है। हमारे यहां घर में फुटबॉल खिलाड़ी है। एक ने बताया कि हमारे घर में तीन पीढ़ी से फुटबॉल खेली जा रही है।
खुली जीप में लोगों के बीच पहुंचे PM मोदी
खुली जीप में PM मोदी के साथ सीएम योगी ने भी लोगों का अभिवादन किया। जनसभा वाली जगह को 24 ब्लॉक में बांटा गया है। सभी ब्लॉकों के बीच से एक गलियारा बनाया गया। गलियारे के जरिए पीएम मोदी और सीएम योगी खुली जीप में कार्यकर्ताओं तक पहुंचे। गंजारी में विशाल जनसभा से मोदी मिशन-2024 का शंखनाद किया।
स्टेडियम के शिलान्यास में शामिल होने आए सचिन तेंदुलकर, रवि शास्त्री, कपिल देव, बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह बाबा विश्वनाथ दरबार पहुंचे। बाबा का जलाभिषेक किया। मंदिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष और सचिन के ज्योतिषाचार्य प्रो. चंद्रमौली उपाध्याय और मंदिर प्रशासन के अधिकारियों ने पूर्व क्रिकेटरों को मंदिर कॉरिडोर में घुमाया।