आज बजट 2024 के आखिरी दिन में सरकार कई अहम एलान कर सकती है, इन चीजों पर दाम घटने की उम्मीद…

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज बजट 2024 पेश करेंगी। हालांकि, चुनावी साल होने के चलते ये पूर्ण बजट की जगह अंतरिम बजट होगा। वित्त मंत्री सीतारमण का ये पहला अंतरिम बजट भी होगा।

लोकसभा चुनाव में कुछ माह शेष होने के चलते वित्त मंत्री इस बजट में कई बड़ी लोकलुभावन घोषणाएं भी कर सकती हैं। इन घोषणाओं में सरकारी कर्मचारियों के वेतन बढ़ाने का भी एलान हो सकता है। वहीं अंतरिम बजट में युवा, महिलाओं और किसानों पर फोकस देखने को मिलेगा।
बजट 2024 से जुड़े हर ताजा अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ….

बजट का शेयर बाजार पर दिखेगा असर
बजट का हमेशा की तरह शेयर बाजार पर असर देखने को मिलेगा। हालांकि, मोदी सरकार का ज्यादातर बजट के बाद बाजार ने साकारात्मक चाल दिखाई है।

साल 2019 के अंतरिम बजट में टैक्स को लेकर ये बदलाव हुए थे
2019 के अंतरिम बजट में सरकार ने मिडिल क्साल के लोगों राहत देते हुए 10 हजार रुपये स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन की लिमिट बढ़ा दी थी। पहले स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन 40,000 रुपये था, जो बढ़ाकर 50,000 रुपये कर दिया गया था।

मोबाइल-पार्ट्स होंगे सस्ते
मोदी सरकार की अंतरिम बजट में कई बड़ी घोषणाएं हो सकती है। सरकार ने मोबाइल फोन के कंपोनेंट्स-पार्ट्स पर आयात शुल्क कम किया है, जिस वजह से मोबाइल फोन सस्ते होंगे।

आज पेश होगा मोदी सरकार का आखिरी बजट
केंद्र सरकार आज संसद में अपना आखिरी अंतरिम बजट पेश करेगी। बता दें कि अंतरिम बजट लोकसभा चुनावों के बाद नई सरकार का गठन होने तक देश की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए संसद की स्वीकृति प्रदान करेगा।

पीएम मोदी ने अंतिम सत्र को बताया नया अवसर
प्रधानमंत्री ने विपक्षी सांसदों के लिए संसद के इस अंतिम सत्र को एक नया अवसर बताया, जिस दौरान वे अपनी पुरानी गलतियों का प्रायश्चित कर सकते हैं और सकारात्मक बहस में हिस्सा लेकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत कर सकते हैं।

बजट से पहले क्या बोले पीएम मोदी?
प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को बजट सत्र आरंभ होने से पहले इसके साफ संकेत दिए। आर्थिक विशेषज्ञों के मुताबिक, अंतरिम बजट ऐसे विकास का दिशा-निर्देशक होगा जो देश को अगले तीन वर्षों से भी कम समय में पांच ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था बनाने में सक्षम होगा।

व्यापारी व उद्यमी समेत अन्य वर्ग को भी बड़ी आशा
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन के पिटारे से दिल्ली वाले राहत की उम्मीद लगा रहे हैं। वैसे, तो चुनावी वर्ष में यह अंतरिम बजट होगा, लेकिन महिलाओं को इससे उम्मीद विशेष है कि उनके लिए तो इस बजट में कुछ खास ही होगा, क्योंकि अब तक मोदी सरकार की योजनाओं और नीतियों के केंद्र में महिलाएं ही रही है। इसी तरह की उम्मीद अपने-अपने लिए उद्यमी, व्यापारी और महिलाओं के साथ ट्रांसपोर्टर भी लगा रहे हैं।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज अंतरिम बजट करेंगी पेश
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण गुरुवार सुबह अंतरिम बजट पेश करेंगी। वित्त मंत्री के तौर पर उनका यह छठा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट है। यह बजट देश के विकास को दिशा देने वाला होगा।

Related Articles

Back to top button