उन्नाव। उन्नाव संसदीय क्षेत्र में एक लोकप्रिय जनसेवक के रूप में छवि बना चुकीं अन्नू टंडन की पृष्ठभूमि राजनीतिक नहीं है लेकिन उनकी जनसेवा से उन्हें राजनीति में हाथों-हाथ लिया गया। जनता हो या फिर पार्टी सभी के सम्मान के लिए उनका प्रयास हमेशा से बेहतर रहा है। समाजवादी पार्टी की लोक सभा प्रत्याशी अन्नू टंडन द्वारा सोमवार को सदर विधान सभा के अंतर्गत ब्लाक बिछिया के गावों जनसम्पर्क किया गया। इस दौरान ग्राम सभा गजौली मे महिलाओं, बुजुर्गो, नौजवानों के अपार सम्मान से उत्साहित अन्नू टंडन ने आगामी लोक सभा चुनाव मे साईकिल वाले खाने के बटन को दबाकर किसान, मजदूर, नौजवान विरोधी सरकार को हटाकर देश के संविधान को बचाने के लिए अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत कर झूठ बोलने वालों की सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करें।
जनसंपर्क के दौरान पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राम बहादुर यादव, राजेश यादव, हरिश्चंद्र यादव, बीडीसी राकेश सोनवानी,जगदीश यादव,राकेश प्रजापत,राजेंद्र प्रसाद, सतीश,धनीराम राजपाल, प्रमोद, धर्मराज, विवेक, मंजीत यादव, देशराज लोधी,नीरज यादव,मनीष सैनी, राज बहादुर चौहान, सहित बड़ी संख्या में महिलाएं बुजुर्ग एवं नौजवान उपस्थित थे । उन्नाव की अन्नू के लिए जनसेवा सर्वोपरि जनसेवक के रूप में लोकप्रिय हुईं अन्नू टंडन ने वर्ष 2009 में उन्नाव संसदीय सीट से ऐतिहासिक वोटों से जीत दर्ज करके कांग्रेस पार्टी का मान बढ़ाया था। अन्नू भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के साथ उत्तर प्रदेश के उन्नाव से 15वीं लोकसभा में सांसद बनी थीं। उन्नाव में हृदय नारायण धवन चैरिटेबल ट्रस्ट लंबे समय से जनसेवा कार्य में सक्रिय है। ज्यादातर फैमिली फंड्स के जरिए शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम किया अशिक्षित बच्चों के होमवर्क के साथ माता-पिता की मदद करने जैसे नए प्रोजेक्ट पर काम करते हुए शिक्षा का प्रचार-प्रसार करती रहीं है। विधवाओं और विकलांगों के कमजोर समूहों की आर्थिक मदद के साथ गरीबों की बेटी के विवाह में मदद करने का सिलसिला आजतक जारी है।