जलभराव की समस्या से निपटने के लिए अधिषाशी अधिकारी ने कसी कमर

नगर पालिका में बहने वाले 64 नालों की हो रही है बेहतर साफ सफाई

बाराबंकी। बरसात के मौसम को देखते हुए नगर पालिका बाराबंकी के अधिषाषी अधिकारी संजय शुक्ला ने नगर में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए उन्होने पूरी तरह से कमर कस ली है। अधिषाषी अधिकारी ने नगर पालिका के सफाई कर्मियों को स्पष्ट निर्देष दिया है कि 15 दिन के पहले नगर में बहने वाले सभी नालों की साफ सफाई बेहतर तरीके से हो जाये। अधिषाषी अधिकारी के निर्देष के बाद युद्ध स्तर पर सफाई कर्मियों ने नालों की साफ सफाई का काम शुरु कर दिया है। जानकारी के अनुसार, जब से नगर पालिका बाराबंकी का चार्ज अधिषाषी अधिकारी संजय शुक्ला ने लिया है तो उसके बाद से ही उन्होने नगर की साफ सफाई पर विषेष ध्यान रखा है। उन्होने सबसे पहले सफाई कर्मियों को प्रतिदिन चिन्हित स्थानों पर भेज करके कूड़े के ढेरो को उठाने के निर्देष दिए साथ ही में नगर में संचालित कूड़ा वाहनों के माध्यम से भी मोहल्ला मंे जा करके कूड़ा बटोरने का काम निरंतर जारी है।

अधिषाषी अधिकारी की सख्ती का नतीजा यह निकला कि पहले जहां नगर की गलियां गंदगी और कूड़े के ढेरों से पटी रहती थी अब वहां पर कूड़े के ढेर कहीं नजर नही आ रहे हैं। पिछले वर्ष जब भीषण बरसात के कारण नगर में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी तो उस समय अधिषाषी अधिकारी से लेकर नगर पालिका चेयरमैन शीला सिंह ने भी बाढ़ पीड़ितों को हर सम्भव मद्द पहुंचायी थी। लेकिन इस बार अधिषाषी अधिकारी ने सराहनीय कदम उठा लिया है। उन्होने नगर के सभी सफाई कर्मियों को स्पष्ट निर्देष दे रखे हैं कि नगर के विभिन्न मोहल्लों में बहने वाले नालों की बेहतर साफ सफाई व्यवस्था हो। इसी वजह से सफाई कर्मी युद्ध स्तर पर नालों की साफ सफाई करने में जुट गये हैं। पहले जहां नालों की सफाई के नाम पर लाखों रुपये का वारा न्यारा किया जाता था और कागजों पर भी साफ सफाई दिखा करके कामों की इतश्री कर ली जाती थी और सरकारी धन का बंदरबांट कर लिया जाता था।

लेकिन इस बार अधिषाषी अधिकारी संजय षुक्ला की सख्ती के कारण ही नालों की बेहतर तरीके से साफ सफाई करने में सफाईकर्मी जुटे हुए हैं। सफाई व्यवस्था के बारे में अधिषाषी अधिकारी संजय षुक्ला ने बताया कि नगर पालिका के 25 वार्डों में कुल 64 नालों से नगरवासियों का गंदा पानी जाता है। जिसमें से अभी तक लगभग 56 नालों की सफाई हो चुकी है। बाकी बचे हुए नालों की सफाई आगामी 15 जून के पहले ही करा दी जायेगी। उन्होने यह भी कहा कि नालों की साफ सफाई की व्यवस्था खुद मौके पर जा करके देखते हैं और सफाई कर्मियों को दिषा निर्देष देते हैं। उनका यह भी कहना है कि पिछले वर्ष नगर वासियों ने बाढ़ का कहर देखा था जिसकी मुख्य वजह यह थी कि नगर के नालों की बेहतर सफाई नही हुई थी। लेकिन इस बार नालों की बेहतर सफाई करायी जा रही है। नगरवासियों को अब बाढ़ का कोई खतरा नही रहेगा और न ही बरसात के मौसम में जलभराव की स्थिति उत्पन्न होगी। अधिषाषी अधिकारी की स्वच्छ व ईमानदार कार्यषैली के कारण ही नगरवासियों के दिल में उन्होेने जगह बना ली है।

Related Articles

Back to top button