पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए पेड़-पौधे जरूरी :सुनील बंसल

कस्बा बड़ागांव के पंचायत भवन में संचालित लाइब्रेरी के लिए संस्था ने भेंट किया कंप्यूटर

मसौली,बाराबंकी। लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित एक होटल में सेवा विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया क्लब के गवर्नर सुनील बंसल ने वर्ष भर रोटरी क्लब द्वारा कराये गये कार्यो की जानकारी देते हुए उन्होंने सहयोग की भावना से काम करने का संदेश दिया। इस दौरान ग्राम पंचायत बड़ागांव के पंचायत भवन में संचालित लाइब्रेरी के लिए एक कंप्यूटर प्रदान किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान से शुरु हुआ सर्वप्रथम रोटरी क्लब बाराबंकी के अध्यक्ष महबूब उर रहमान किदवाई ने क्लब के गवर्नर सुनील बंसल का माला पहनाकर व शाल ओढ़ाकर स्वागत करते हुए वित्तीय वर्ष मे क्लब द्वारा कराये गये कार्यो की जानकारी दी। क्लब के सचिव गिरीश अरोड़ा ने बीते हुए सत्र मे जनसेवा के रूप मे किये गये कार्यो की जानकारी दी।
क्लब के गवर्नर सुनील बंसल ने कहा कि सभी रोटेरियन सेवा कार्य करते रहते हैं, सेवा करने से हमें संतुष्टि मिलती है। कोई भी कार्य हमेशा सेवा के भाव से ही करना चाहिए अगर सदस्यों की यह टीम कोई भी कार्य करें, तो उनका नाम समाज सेवा के क्षेत्र में आगे आएगा।

गवर्नर सुनील बंसल ने पिछले सत्र मे हुए कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए पेड़-पौधे जरूरी हैं। ये हमें जीवन के लिए आक्सीजन, खाने के लिए फल और गर्मी में छांव देते हैं। धरा को हरा-भरा करने एवं जीवन को बचाने के लिए सबको पौधारोपण का संकल्प लेने की जरूरत है साथ ही रोटरी क्लब के सदस्यों से कहा कि पौधरोपण हमेशा बाउंड्रीवाल के अंदर करे जिससे पौधो को बचाया जा सके। उन्होंने आपसी मित्रता बढ़ाकर सेवा कार्यों को करने का संकल्प दिलाया तथा आपसी तालमेल जरिये आसानी से सेवाकार्य का लक्ष्य पूरा करने का मंत्र दिया। रोटरी क्लब के नये सदस्य राजेश अरोड़ा को अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया। रोटरी क्लब के अंतर्गत अंगीकृत प्राथमिक विद्यालय दरामनगर का अवलोकन किया। इस मौक़े मनीषी बंसल, के के श्रीवास्तव, भारती गुप्ता, अरविंद गुटगुटिया, डॉ रवि आहुजा, डा सुधीर वर्मा, सुमना किदवाई सहित रोटरी क्लब के सदस्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button