जमीन में निवेश कराने के नाम एक लाख की ठगी का आरोप

बाराबंकी। यदि आप घर बनाने अथवा कुछ काम करने के लिए शहर से नजदीक प्लाट खरीदने जा रहे है, तो सतर्क हो जाइए। यहां शातिर लोग कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी बनाकर भोले भाले लोगों से जमीन में निवेश कराने के नाम ठगी कर रहे है। ऐसा ही एक मामला शहर कोतवाली से जुड़ा हुआ है। जिसमें लखनऊ जनपद के इंदिरा नगर निवासी सौरभ कुमार वर्मा पुत्र विजेंद्र कुमार वर्मा ने सोमवार को एसपी दिनेश कुमार सिंह को दिए गए शिकायती पत्र में अंबेडकर नगर निवासी सुशील कुमार मिश्रा और पंकज कुमार पाठक पर जमीन खरीदने के नाम धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है।

शिकायती पत्र मैं सौरभ ने कहा है कि उसने टाइम सिटी मल्टी स्टेट कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी के निदेशक सुशील कुमार मिश्रा और पंकज कुमार पाठक ने जिले के कुरावली गांव में हाईवे के किनारे एक जमीन दिखाई और कहा कि इस जमीन में निवेश करो तो यह आगे बढ़िया इनकम देगी। इसके बाद दोनों लोगों के कहने पर मैंने वर्ष 2015 में एक लाख रुपए का निवेश सोसाइटी में कर दिया। जिस पर व्यक्ति ने बताया कि 5 साल बाद या तो अपनी जमीन की रजिस्ट्री करा लेना नहीं तो जमा धनराज को दोगुना वापस कर दूंगा। इधर शिकायतकर्ता 2020 तक अपने पैसे दोगुना होने का इंतजार करता रहा और उक्त समिति के निदेशक सुशील से पैसे वापसी करने की गुहार लगाता रहा। लेकिन अभी तक एक भी रुपया वापस नहीं मिला है।

Related Articles

Back to top button