धन की प्राप्ति के लिए अपनाए ये चीजे…

धन की देवी लक्ष्‍मी को खुश करने के ल‍िए वैसे तो ज्‍योत‍िष में कई उपाय बताये गए हैं. ज‍िनका प्रयोग कभी भी क‍िया जा सकता है. लेक‍िन कुछ ऐसे ही प्राचीन टोटके हैं जिनको केवल खास मौके पर ही क‍िया जाता है. वास्तुशास्त्र के अनुसार इस दिन लौंग के इस्तेमाल से जीवन में सुख समृद्धि आती है. लौंग के बताये गये ये ज्योतिषीय उपाय और टोटके आपके जीवन में खुशियों का रंग भर देंगे.

हिंदू धर्म में पूजा-पाठ में कपूर जलाकर आरती करने का विधान है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जिस घर में सुबह और शाम कपूर जलाया जाता है, उस घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार कम हो जाता है और सकारात्मकता बढ़ जाती है. माना जाता है कि उस घर में सुख, समृद्धि और धन की कभी कमी नहीं होती. ऐसा माना जाता है कि कपूर में इन पांच चीजों को मिलाकर जलाना शुभ होता है. आइए जानते हैं कौन सी हैं वे पांच चीजें? जानिए कैसा होता है कुंडली के प्रथम भाव पर शुभ ग्रहों का प्रभाव

कपूर में इन 5 चीजों को मिलाकर जलाएं

लौंग और कपूर- धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सूरज ढलने के पहले नियमित रूप से कपूर के साथ लौंग जलाने से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और धन की कभी-कमी नहीं होती.

इलायची और कपूर- ऐसी मान्यता है कि घर में सुख समृद्धि का संचार बढ़ाने और आय के साधनों में बढ़ोत्तरी के लिए सुबह शाम कपूर के साथ तीन इलायची नियमित रूप से जलाएं.

गुलाब का फूल और कपूर- किसी भी तरह की आर्थिक तंगी दूर करने के लिए सुबह के समय कपूर के साथ एक गुलाब का फूल जलाएं. ऐसा प्रतिदिन करने से धन संबंधी समस्याएं खत्म हो सकती हैं, ऐसा माना जाता है.

देसी घी और कपूर- अगर कोई व्यक्ति पितृ दोष से पीड़ित है तो उसे अपने घर के मंदिर में नियमित रूप से देसी घी में कपूर डुबोकर जलाना चाहिए, इस उपाय से पितृ दोष से मुक्ति मिलती है, ऐसी मान्यता है.

चमेली का तेल और कपूर- नियमित रूप से कपूर में कुछ बूंदें चमेली के तेल की डालकर जलाने से हर तरह की आर्थिक तंगी दूर होती है और धन आगमन के संसाधन बढ़ जाते हैं, ऐसी मान्यता है.

आपके घर में कोई न कोई बीमार रहता है या आए दिन घर में कलह होती रहती हो तो ये नकारात्मकता के संकेत हैं. तो आप ये उपाय कर सकते हैं. लौंग की 7 से 8 कलियां तवे पर रखें और जला दें. इनको घर के किसी कोने में रख दें. जिससे घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाएगी और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होगा. इस बात का ध्यान रखें कि लौंग के ये टोटके शाम को ही करें.

Related Articles

Back to top button